सुषमा स्वराज के वो आखिरी शब्द....इसी दिन का इंतजार था बोल...वो हमेशा के लिए चली गईं
नैन्सी बाजपेई
Updated at:
07 Aug 2019 05:27 AM (IST)
जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने की खुशी के बीच सुषमा स्वराज के दुनिया को अलविदा कह देने की खबर से हर किसी को आंखे नम कर दी। इस खुशी का हिस्सा बनी सुषमा ने अपने आखिरी ट्वीट में लिखे शब्दों में भी कहा कि अपने जीवन में इस दिन को देखने की प्रतीक्षा थी।
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -
नई दिल्ली, एबीपी गंगा। 'अपने जीवनकाल में इस दिन को देखने का इंतजार कर रही थी...' सुषमा स्वराज के ये वो आखिरी शब्द है, जिसे याद कर आज देश के हर वर्ग की आंखे नम हैं। जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटाए जाने पर खुशी जताते हुए सुषमा स्वराज ने ट्वीटकर प्रधानमंत्री मोदी को बधाई देते हुए ये ट्वीट कर कहा था, 'आपका हार्दिक अभिनन्दन. मैं अपने जीवन में इस दिन को देखने की प्रतीक्षा कर रही थी।'
ये उनका आखिरी ट्वीट था, जो उन्होंने अपने निधन से तीन घंटे पहले किया था। किसी को क्या मालूम था कि ट्वीटर पर लोगों की समस्याओं को सुलझाने वाली सुषमा स्वराज का अब कोई ट्वीट उन्हें नहीं दिखेगा। उनके निधन से न सिर्फ बीजेपी बल्कि विपक्ष व देश का हर शख्स दुखी है। उन्हें मुश्किल में फंसे लोगों का फरिश्ता कहा जाता था और अब वो फरिश्ता इस दुनिया में नहीं रहा।
मंगलवार की शाम को किया गया उनके आखिरी ट्वीट के शब्दों को मृत्यु का ‘आभास’ कहें या कुछ...क्योंकि उनके आखिरी लिखे शब्द हर किसी के कान में गूंज रहे हैं....'अपने जीवनकाल में यह दिन देखने का मैं इंतजार कर रही थी।’ उनके ट्वीट के इन शब्दों ने उनके समर्थकों से लेकर प्रशंसकों को दुख के साथ झकझोरकर रख दिया है।
सोशल मीडिया पर एक प्रशंसक ने यो यहां तक लिखा दिया कि जीवनभर इस दिन का इंतजार करती रहीं और जब इंतजार पूरा हुआ, तो हमें छोड़ गईं सुषमा जी.... अगर ऐसा था तो ये हमें ये इंतजार बढ़ा देनी चाहिए था। कोई लिख रहा है कि आपको हम राष्ट्रपति के रूप में देखना चाहते थे, आप हमें ऐसे छोड़कर नहीं जा सकती।
बता दें कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (67) का मंगलवार देर रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उन्होंने दिल्ली के एम्स में आखिरी सांस ली। दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें रात 10 बजे एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी स्थिति पर निगरानी बनाए हुए थी, लेकिन वे उन्हें नहीं बचा सके। मंगलवार रात करीब सवा 11 बजे के उनका निधन हो गया। इस दुखद खबर ने हर किसी की आंखे नम कर दी। जब सुषमा के एम्स में भर्ती होने की खबर आई, तो हर कोई बस यही दुआ कर रहा था कि वे जल्द ठीक हो जाए, लेकिन थोड़ी ही देर में उनके निधन की खबर ने सबको अंदर तक झकझोर कर रख दिया।
गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 को हटाए जाने पर सरकार की प्रशंसा में यह उनका दूसरा ट्वीट था। सोमवार को राज्यसभा में संबंधित संकल्प और विधेयक पारित होने पर उन्होंने ट्वीट किया था, ‘मैं गृह मंत्री श्री अमित शाह जी को बधाई देती हूं, राज्यसभा में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए।’ जिसके बाद निधन से पहले किया गया ये उनका आखिरी ट्वीट कर....जिसके एक एक शब्द सबके कानों में गूंज रहे हैं और नम आंखों से सुषमा स्वराज को याद कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें:
सुषमा स्वराज का निधन, 370 खत्म करने पर किया था ट्वीट- इसी दिन का इंतजार था
पढ़िये सुषमा स्वराज का वो भाषण जिसने पाकिस्तान की बोलती बंद कर दी थी
मुश्किल में फंसे लोगों के लिए 'फरिश्ता' थीं 'सुषमा स्वराज'