कुशीनगर, एबीपी गंगा। पिछले सप्ताह नेपाल के रास्ते भारत में घुसने की फ‍िराक में 40-50 कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की गृह विभाग की सूचना पर हड़कंप मचा हुआ है। उसके बाद आज 11 नेपाली नागरिकों के पकड़े जाने के बाद से जिला प्रशासन सतर्क है। पुलिस ने इनको गिरफ्तार कर क्वारंटीन सेंटर भेज दिया है और इनके विरुद्ध अभियोग भी पंजीकृत किया गया है। इनका सैंपल लेकर कोरोना की जांच के लिए भेज दिया गया है। पुलिस के मुताबिक यह सभी 7 मार्च को एक धार्मिक कार्यक्रम के लिए नेपाल से आए थे और उसके बाद जनपद के विभिन्न स्थानों पर भ्रमण करके यह अपने धर्म का प्रचार कर रहे थे।


इसी बीच लॉक डाउन हो गया तो यह फंस गए। उसके बाद यह सभी दिन में छिप जाते थे और रात में सफर करते थे। यह सभी अपने घर नेपाल जाने की फिराक में थे। इसी बीच आज गिरफ्तार कर लिए गए हैं। आपको बता दें कि सरकार यह दावा कर रही है कि नेपाल बार्डर पूरी तरह से सील कर दिया गया है और किसी के आने-जाने पर रोक है। ऐसे में नेपाल से भारत में घुसे युवक के गिरफ्तार होने पर सरकार के दावे की पोल खोल कर रख दी है। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि कुशीनगर के तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र नेशनल हाइवे के पास 11 संदिग्ध नेपाली युवक दिखे थे। जिनको हिरासत में लेकर क्वारंटीन सेंटर भेजा गया है।


कुशीनगर के तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के हाइवे सड़क के किनारे 11 नेपाली नागरिकों को घूमते देख लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पर पहुचीं पुलिस ने सबको स्वास्थ्य टीम बुलाकर उसको क्वारंटीन सेंटर भेज दिया। इन सबका कोरोना जांच के लिए सैंपल भेज दिया गया। आपको बताते चलें कि अभी पिछले सप्ताह ही खुफिया विभाग ने यह सूचना दी थी कि नेपाल में छिपे कोरोना संक्रमितों के शरणदाता जालिम मुखिया भारत में 40-50 कोरोना संक्रमितों को भेजने की तैयारी कर रहा है। खुफ‍िया एजेंसियों को इसकी जानकारी मिलने के बाद भारत-नेपाल सीमा पर सतर्कता बढ़ा दी गई है। नेपाल में भी जालिम मुखिया के ठिकानों पर नेपाल की पुलिस छापेमारी कर रही है। उसके तीन ठिकानों पर शनिवार को नेपाल पुलिस के छापेमारी करने की खबर मिली है।


सभी नेपाली नागरिकों की जानकारी
गिरफ्तार सभी नेपाली नागरिकों की पहचान अहमद हुसैन पुत्र ओली मो. निवासी- कविलासा थाना-पातो जिला-सप्तरी (नेपाल), मो0 कमरूल हुसैन पुत्र अली हुसैन निवासी- राजगिराज थाना-राजगिराज जिला सप्तरी (नेपाल), मुजीब उर रहमान पुत्र मो0 ताहिर निवासी हरीपुर थाना- हरीपुर जिला-सुनसरी (नेपाल), मो0 तैयब पुत्र मो0 दुःखी निवासी-गौरा थाना-बौदे बरसाई जिला-सप्तरी (नेपाल), मो0 रफीद रहमान पुत्र देवीलाल मियाँ निवासी रामपुर थाना-रूपनी जिला सप्तरी (नेपाल), इस्लाम मियाँ पुत्र नबूद मियाँ निवासी-कविलासा थाना-पातो जिला-सप्तरी (नेपाल), मो0 जावेद अख्तर पुत्र सफीउर रहमान निवासी-बुधैवा थाना-तिरक्षुद जिला-सप्तरी (नेपाल), अब्दुल गफूर पुत्र गुल्ली निवासी- रैयम थाना-भैरव स्थान जिला-मधुबनी (बिहार), मो0 नजीर पुत्र मो0 हनीफ निवासी गौरा थाना बौउदे बरसाइन जिला-सप्तरी (नेपाल), मो0 वकील पुत्र मो0 शहीद निवासी गौरा थाना-बौदे बरसाई जिला सप्तरी (नेपाल), व मो0 नजीर पुत्र मो0इस्लाम निवासी गौरा थाना-बौउदे बरसोई जिला- सप्तरी (नेपाल) के रूप में हुई है।