मेरठ, एबीपी गंगा। मेरठ में कुछ ही घंटों में दो कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज भर्ती हुये हैं। एक महिला अमेरिका से आई है तो दूसरा मरीज राजस्थान एक पार्टी में होकर आया, फिलहाल दोनों को मेरठ के मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है, जिनके सैम्पल दिल्ली जांच के लिए भेजा गया है।


आपको बता दें जो महिला अमेरिका से होकर आई है, वह मेरठ की रहने वाली है, जिसे कल शाम मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां उसके लक्षण कोरोना वायरस वाले पाए गए हैं। महिला को कोरोना के स्पेशल वार्ड में भर्ती कर लिया गया है और उसका उपचार किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ आज सुबह बुलंदशहर से एक मरीज आया जिसमें कोरोना वायरस के लक्षण देखने को मिले, जिसके बाद उसे भी मेरठ के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कर लिया गया है और उसके सैंपल को भी दिल्ली जांच के लिए भेजा गया है। आपको बता दें कि मेरठ से अब तक 14 मरीजों के सैंपल दिल्ली जांच के लिए भेजे गए थे जिसमें से 11 की निगेटिव रिपोर्ट आ चुकी है और तीन की रिपोर्ट आना बाकी है। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि वो उपचार और मरीज की निगरानी के लिए पूरी तरह से तैयार है।


सीएमओ डा. राजकुमार ने बताया कि महिला अमेरिका से आई थी, जिसमें खांसी, बुखार व अन्य लक्षण हैं। परिजनों के कहने पर उसे तीन दिन पहले संदिग्ध मरीजों के वार्ड में रखा गया है। वहीं, मंगलवार देर रात करीब दो बजे बुलंदशहर की एंबुलेंस से एक युवक को मेडिकल कालेज लाया गया। आउटब्रेक रिस्पांस टीम ने युवक को तत्काल भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया। मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायोलोजी विभाग की टीम बुधवार को इस युवक का सैंपल जांच के लिए नई दिल्ली स्थित एनसीडीसी लैब भेजेगी। युवक जयपुर में एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करता है। ये चंद दिनों पहले बुलंदशहर आया, जहां खांसी, बुखार और कफ की शिकायत बढऩे लगी।