बसपा के निलंबित विधायक ने असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम को बताया 'वोट कटवा पार्टी'
यूपी में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां इसके लिए तैयारियां करने में अभी से जुट गई हैं. इसी को लेकर सियासत का दौर जारी है.
![बसपा के निलंबित विधायक ने असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम को बताया 'वोट कटवा पार्टी' Suspended BSP MLA calls Asaduddin Owaisi's AIMIM vote katwa party ANN बसपा के निलंबित विधायक ने असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम को बताया 'वोट कटवा पार्टी'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/15/bf505a99e4cd9a53a9d50938f61bb002_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश में होने वाले 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर जहां तमाम तरह की राजनीतिक पार्टी चुनावी समर में उतरने के लिए तैयारियों का जायजा ले रही है, तो वहीं धौलाना से बसपा के निलंबित विधायक असलम चौधरी ने एआईएमआईएम पार्टी के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ बिगुल फूंकते हुए कहा कि जो हाल बंगाल में हुआ था उससे भी बुरा हाल उत्तर प्रदेश में ओवैसी की पार्टी का होगा. उन्होंने कहा कि जो पार्टी हैदराबाद में सात विधायक लेकर घूमती है वह पार्टी उत्तर प्रदेश में 100 सीटों पर अपने कैंडिडेट को लड़ाने की बात कर रही है. वोट कटवा पार्टी के रूप में पहचाने जाने वाली सिर्फ और सिर्फ एआईएमआईएम पार्टी है.
दरअसल दिल्ली से मुरादाबाद जाते हुए एआईएमआई पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के साथ ओमप्रकाश राजभर को भी मुरादाबाद जाना था. लिहाजा सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि दोनों ही पार्टी में कुछ मतभेद होने के चलते ओमप्रकाश राजभर ने अपने आपको इस एलाइंस से अलग करने का कार्य किया है. इसी वजह से ओवैसी अकेले ही दिल्ली से मुरादाबाद जा रहे थे, तो वहीं डासना में प्रदेश सचिव हाजी आरिफ के कार्यालय का उद्घाटन भी करना था.
बहरहाल अव्यवस्थाओं के चलते उद्घाटन तो नहीं हो पाया और मीडिया से बिना बात किए ओवैसी मुरादाबाद के लिए रवाना हो गए. इसके बाद विपक्षी पार्टियों ने ओबीसी पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि जो पार्टी हैदराबाद में केवल 7 सीटें जीतकर अपने आप को तुर्रम खां समझ रही है. वहीं बंगाल में जो हाल हुआ उससे भी बुरा हाल उत्तर प्रदेश में इस पार्टी का होगा. उत्तर प्रदेश में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में सभी पार्टियों ने अभी से चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)