Uttarakhand News: शपथ ग्रहण के चार दिन बाद भी विभागों के बंटवारे पर सस्पेंस बरकरार, कांग्रेस ने साधा निशाना
Uttarakhand: 23 मार्च को उत्तराखंड में नई सरकार का शपथ ग्रहण हो चुका है. लेकिन अभी तक मंत्रियों को उनके विभाग नहीं दिये गये हैं. मंत्री पद की शपथ लेने के बाद भी मंत्री अभी खाली बैठे हुए हैं.
Pushkar Singh Dhami Cabinet: 23 मार्च को उत्तराखंड (Uttarakhand) में नई सरकार का शपथ ग्रहण हो चुका है. लेकिन अभी तक मंत्रियों को उनके विभाग नहीं दिये गये हैं. मंत्री पद की शपथ लेने के बाद भी मंत्री अभी खाली बैठे हुए हैं. विभागों के बंटवारे न होने के पीछे कई वजह हो सकती हैं. लेकिन मंत्रियों को विभाग न मिलने से काम भी रुका पड़ा है.
23 मार्च को पुष्कर सिंह धामी ने सीएम पद की शपथ ली, उनके साथ उनकी टीम के आठ मंत्रियों ने भी शपथ ली. लेकिन अभी तक किस मंत्री को कौन सा विभाग मिलेगा इसको लेकर सस्पेंस बना हुआ है. माना जा रहा है कि जिन पुराने मंत्रियों को रिपीट किया गया है, उनके पास पूर्व में रहे विभागों की ही जिम्मेदारी दी जा सकती है. वहीं धामी सरकार में शामिल हुए तीन नये मंत्रियों को कौन से विभाग मिलेंगे इसको लेकर चर्चाएं चल रही हैं.
ये तीन नए चेहरे
- बागेश्वर विधायक चंदन राम दास
- ऋषिकेश विधायक प्रेमचंद अग्रवाल
- सितारगंज विधायक सौरभ बहुगुणा
क्या बोलीं मंत्री रेखा आर्य
मंत्री पद की शपथ लेने के बाद मंत्रियों को भी जल्द विभाग मिलने का इंतजार है. धामी सरकार में कैबिनेट मंत्री की शपथ लेने के बाद मंत्रियों का कहना है कि उनको जो भी दायित्व दिये जाएंगे उनका काम बखूबी निभाने का काम करेंगे. कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि सरकार ने अपना काम शुरु कर दिया है. जब पहली कैबिनेट बैठक हुई यूनिफॉर्म सिविल कोड हम लोग लेकर आए हैं. अब रही बात विभागों की तो ये मुख्यमंत्री जी का विशेषाधिकार है और बहुत जल्द इस संदर्भ में भी निर्णय हो जाएगा. हम सब अपने-अपने विभागों के हिसाब से काम करना शुरू कर देंगे. सभी चीजें प्रक्रिया के अन्तर्गत बहुत जल्द विभाग भी आबंटित हो जाएंगे. मुझे जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी मैं उसे पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाउंगी.
क्या बोले मंत्री चंदन राम दास
कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास का कहना है कि आजकल में विभाग बंट जाएंगे क्योंकि विधानसभा सत्र है तो अब विलंब नहीं होगा. जहां तक चॉइस का सवाल है, मुझे जो विभाग, जो भी दायित्व माननीय मुख्यमंत्री जी देंगे मैं उसे पूरी निष्ठा ईमानदारी और सुलभता से अच्छे रूप में चलाने का प्रयास करुंगा. उत्तराखंड में सेवा करने के लिए और लोगों की मदद करने के लिए प्रत्येक विभाग में बहुत कुछ चीजें हैं और मैं समझता हूं कि विभाग महत्वपूर्ण नहीं है काम महत्वपूर्ण है.
क्या बोली कांग्रेस
उधर अभी तक मंत्रियों को विभागों की जिम्मेदारी न दिये जाने पर कांग्रेस ने बीजेपी के भीतर आपसी टकराव बताया है. कांग्रेस का कहना है कि मंत्रियों की बड़े विभागों पर नजर है. ऐसे में अभी तक सरकार विभागों का बंटवारा नहीं कर पाई है.
क्या बोले कांग्रेस नेता
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजेन्द्र शाह का कहना है कि देखिए इससे स्पष्ट आइडिया लगता है कि प्रचंड बहुमत की सरकार में कुछ न कुछ पक रहा है. जो आपके 4 से 5 वरिष्ठ मंत्री है जो वरिष्ठ लोग हैं, जो पांच से सात बार के विधायक हैं उन्हें आपने बाहर रखा हुआ है. तीन सीटें फिर आपने छोड़ दी है, दिखाने के लिए कि ये भविष्य के लिए छोड़ा हुआ है. कहीं न कहीं जो सीनियर मंत्री उनमें पदों को लेकर बहुत राड़ है. वो चाह रहे हैं दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं कि अच्छा पद मिले, ऊर्जा का सवाल है. पीडब्ल्यूडी का सवाल है और भी कई ऐसे विभाग हैं जिन पर मंत्रियों की नजर है. इसलिए ऐसी स्थिति बनी हुई है मुझे नहीं लगता कि एक दो दिन में कुछ होने वाला है.
ये भी पढ़ें-