एंटरटेनमेंट डेस्क। कुणाल खेमू की कॉमेडी फिल्म ‘लूटकेस’ का ट्रेलर गुरुवार को रिलीज हो गया है। फिल्म की कहानी एक आम आदमी की जिंदगी और नोटों से भरे एक सूटकेस पर आधारित है। ट्रेलर में कुणाल खेमू नंदन की भूमिका में नजर आ रहे हैं, जो एक आम आदमी है। नंदन पैसों की तंगी की मार झेल रहा है। एक दिन उसे काम के दौरान एक लाल रंग का सूटकेस मिलता है और वो सबसे पूछता है कि ये सूटकेस किसका है।





कुणाल खेमू ने इसी से मिलता जुलता एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है। जिसमें वरुण धवन कुणाल खेमू से ये पूछते नजर आ रहें है कि ये लाल सूटकेस किसका है। जिसके जवाब में कुणाल खेमू ‘कुछ नहीं है’ बोलते हुए चले जाते है।





फिल्म में कुणाल खेमू के अलावा गजराज राव, विजय राज और रणवीर शौरी लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म को राजेश कृष्णन डायरेक्ट कर रहें हैं। फिल्म इसी साल 11 अक्टूबर को रिलीज होगी।



आपको बता दें, ‘लूटकेस’ एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है। इसकी कहानी रेड सूटकेस के इर्द-गिर्द घूमती नजर आएगी। कुणाल खेमू फिल्म ‘कलंक’ में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट, वरुण धवन, आदित्य रॉय कपूर, माधुरी दीक्षित, संजय दत्त और सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल में थे।