Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के छजलैट थाना क्षेत्र में उस वक़्त सनसनी फैल गयी जब शिक्षा विभाग में कार्यरत एक शिक्षक का शव खेत में आम के पेड़ पर लटका हुआ मिला. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मृतक पीतम सिंह शिक्षा विभाग में अध्यापक थे
दरअसल पूरा मामला छजलैट थाना क्षेत्र के फूलपुर मिठनपुरा गांव का है. गांव के निवासी प्रदीप पुत्र प्रीतम सिंह शिक्षा विभाग में अध्यापक के पद पर कार्यरत थे. आज सुबह प्रदीप अपने घर से निकले और खेत पर चले गए कुछ देर बाद मृतक के पिता पीतम सिंह भी खेत पर पहुंचे उन्होंने वहां जाकर देखा तो प्रदीप का शव आम के पेड़ पर लटका हुआ था. मृतक युवक की शादी अब से लगभग 13 साल पहले भिकनपुर निवासी शीतल के साथ हुई थी. मृतक की प्रदीप एक 3 साल की बेटी निष्ठा है.
किसी से विवाद नही था-पिता
प्रदीप अपने पिता के इकलौते बेटे थे. करीब 6 वर्ष से शिक्षा विभाग में अध्यापक के पद पर कार्य कर रहे थे. वर्तमान में उनकी तैनाती मुरादाबाद के भगतपुर ब्लॉक के गांव अटरिया में चल रही थी. प्रदीप के इस आत्मघाती कदम से घर वालो का रो रोकर बुरा हाल है, पूरे गांव में शोक का माहौल है. मृतक के पिता पीतम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारा किसी से कोई विवाद नही था न ही घर मे कोई विवाद चल रहा था. सुबह 5 बजे घर की दीवार फांदकर प्रदीप निकला था. जैसे ही हमे सूचना मिली हम भी पीछे से पहुंच गए. वहां जाकर देखा तो प्रदीप का शव खेत में आम के पेड़ से लटका हुआ था.
पुलिस जांच में जुटी
इस संबंध में मुरादाबाद के एसपी देहात विद्यासागर मिश्र का कहना है कि थाना क्षेत्र छजलैट के ग्राम फूलपुर मिठनपुर एक व्यक्ति के द्वारा पेड़ से लटक कर के आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. यह सूचना परिजनों द्वारा दी गई थी, थाना अध्यक्ष छजलेट मौके पर जाकर पंचनामा भर कर कार्यवाही पूर्ण कर ली गई है. बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शेष विधिक कार्रवाई की जा रही है. परिवार जनों द्वारा यह अवगत कराया गया है कि मृतक शिक्षा विभाग में नौकरी करता था. किन कारणों से इस तरह का कदम उठाया गया है इसकी जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें: