UP News: इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में हंगामा और तोड़फोड़, साथी की संदिग्ध मौत से उग्र हुए छात्र
Prayagraj News: आज दोपहर छात्रसंघ भवन पर इकट्ठा हुए नाराज छात्रों ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन और नारेबाजी की. प्रदर्शनकारी छात्रों ने टीचरों के साथ बदसलूकी का खंडन किया है.
UP News: पूरब का ऑक्सफोर्ड कही जाने वाली इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी (Allahabad Central University) कैंपस में आज (12 जुलाई) को छात्रों ने जमकर हंगामा किया. नाराज छात्रों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कैंपस में कई जगहों पर तोड़फोड़ की. छात्रों के गुस्सी की चपेट में कई टीचर भी आ गए. आरोप है कि टीचरों के साथ बदसलूकी की गई. हंगामा, तोड़फोड़ और प्रदर्शन की वजह से आज पढ़ाई नहीं हो सकी. क्लास को स्थगित करना पड़ा.
सेंट्रल यूनिवर्सिटी में हंगामा, तोड़फोड़ और प्रदर्शन
प्रदर्शनकारी एक छात्र की संदिग्ध मौत से गुस्से में थे. बता दें कि कल दोपहर मीडिया स्टडीज के फाइनल ईयर की पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट आशुतोष द्विवेदी गश खाकर गिर पड़े थे. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने आशुतोष द्विवेदी को मृत घोषित कर दिया. प्रदर्शनकारी छात्रों का आरोप है कि मांगने के बावजूद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने एंबुलेंस मुहैया नहीं कराया. एंबुलेंस नहीं मिलने के बाद छात्र को निजी वाहन से अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने आशुतोष द्विवेदी को मृत घोषित कर दिया.
इलाज में देरी होने से गई साथी की जान-बोले छात्र
नाराज छात्रों का कहना है कि समय पर इलाज नहीं मिलने की वजह से आशुतोष द्विवेदी की मौत हो गई. छात्रों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ थाने में तहरीर भी दी है. आज दोपहर छात्रसंघ भवन पर इकट्ठा हुए नाराज छात्रों ने प्रदर्शन और नारेबाजी की. प्रदर्शन के बाद छात्रों का जत्था विभागों में पहुंचकर क्लास बंद कराने लगा. तालाबंदी के दौरान कुछ महिला टीचरों से बदसलूकी और हाथापाई की गई. प्रदर्शनकारी छात्रों ने टीचरों के साथ बदसलूकी का खंडन किया है. उन्होंने कहा कि प्रदर्शन शांतिपूरण तरीके से हो रहा था. लेकिन कुछ टीचर्स और दूसरे लोगों ने धमकी दी. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने छात्रों पर तोड़फोड़, हंगामे का गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस को जानकारी दी है.