Swachh Survekshan 2021: स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में देहरादून ने देश में बड़ी छलांग लगाई है. देहरादून को देश के सबसे स्वच्छ शहरों में 82वां स्थान हासिल हुआ है. पिछले साल स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 की रैंकिंग में देहरादून को पूरे देश में 124 वां स्थान मिला था. सर्वेक्षण में उत्तराखंड के देहरादून शहर की अच्छी रैंकिंग मिलने पर मेयर सुनील उनियाल गामा ने सभी अधिकारी, कर्मचारियों और लोगों को बधाई दी है. गामा ने कहा कि देहरादून की जनता का आशीर्वाद है और जनता का नगर निगम के साथ सहयोग की बदौलत हम लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. यही वजह है कि स्वच्छता सर्वेक्षण में देहरादून ने एक बार फिर से बेहतर रैंकिंग हासिल की है. उनका कहना है कि बिना दून वासियों के सहयोग से रैंकिंग में सुधार संभव नहीं था.


स्वच्छ सर्वेक्षण में कूड़े उठान का मिला फायदा


देहरादून में कूड़ा उठाव के लिए घर घर पर गाड़ियां लगाई गई हैं. दुकानों और घरों का कूड़ा गाड़ियों में डाला जाता है जिससे अब शहर कि सड़कों पर भी गंदगी पहले की अपेक्षा काफी कम हुई है. सड़क किनारे डिब्बे कूड़े से भरे हुए भी नजर नहीं आते हैं. सड़कों पर बिखरा कूड़ा भी पहले से काफी कम हुआ है.


अब टॉप 50 शहरों में आने का रखा है लक्ष्य


पिछले साल सर्वेक्षण के बाद नगर निगम ने 100 के भीतर रैंक हासिल करने का लक्ष्य रखा थ. इस लक्ष्य को नगर निगम पूरा कर चुका है और इस बार जहां प्रदेश में पहला तो पूरे देश में 82वां स्थान निगम ने हासिल किया है. अब नगर निगम का टॉप 50 शहरों में आने का लक्ष्य है. ये लक्ष्य निगम के लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं होगा. हालांकि इसके लिए जहां एक और कवायद की जाएगी वहीं सफाई कर्मचारियों की कमी को भी पूरा करना जरूरी होगा. 


UP Elections 2022: गोरखपुर में JP Nadda की हुंकार, बोले- विपक्षी पार्टियां वंशवाद लेकर चलती हैं, हम राष्ट्रवाद को


Lucknow Kisan Mahapanchayat: राकेश टिकैत का केंद्र पर निशाना, कहा- कानून वापस लिया लेकिन कटाक्ष के साथ