यूपी: स्वामी आनंद गिरि का महंत नरेंद्र गिरि पर एक और आरोप, कहा- 'हनुमान मंदिर और निरंजनी अखाड़े के आश्रम को बर्बाद कर दिया'
स्वामी आनंद गिरि ने आरोप लगाया है कि गुरु महंत नरेंद्र गिरि ने हनुमान मंदिर और निरंजनी अखाड़े के आश्रम को पूरी तरह बर्बाद कर दिया है.
प्रयागराज. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि और निरंजनी अखाड़े से निकाले गए उनके शिष्य स्वामी आनंद गिरि के बीच ज़ुबानी जंग लगातार जारी है. स्वामी आनंद गिरि महंत नरेंद्र गिरि के खिलाफ खुलकर सामने आ गए हैं. आनंद गिरि लगातार अपने गुरु नरेंद्र गिरि पर हमला कर रहे हैं. अखाड़े से निकाले जाने के बाद स्वामी आनंद गिरि ने हफ्ते भर के अंदर तीसरा वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में उन्होंने गुरु नरेंद्र गिरि पर कुछ नये गंभीर आरोप लगाते हुए उनका लाई डिटेक्टर टेस्ट कराए जाने की मांग की है.
वीडियो में उन्होंने कहा है कि महंत नरेंद्र गिरि ने संगम किनारे स्थित हनुमान मंदिर और निरंजनी अखाड़े के आश्रम को पूरी तरह बर्बाद कर दिया है. उन्होंने गुरु नरेंद्र गिरि को चुनौती भी दी है और प्रयागराज के लोगों से दोनों को आमने-सामने बिठाकर लाई डिटेक्टर टेस्ट करने की अपील की है.
स्वामी आनंद गिरि का कहना है कि अगर उनके एक भी आरोप झूठे पाए जाते हैं और लाई डिटेक्टर टेस्ट में वह झूठे साबित होते हैं, तो कोई भी सजा भुगतने को तैयार हैं. शर्त सिर्फ इतनी है कि उनके साथ ही उनके गुरु और अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि का भी लाई डिटेक्टर टेस्ट कराया जाए.
वइतना ही नहीं इस वीडियो में उन्होंने गुरु महंत नरेंद्र गिरि को सनातन धर्म का विरोधी भी करार दिया है. उनका आरोप है कि गुरु नरेंद्र गिरि लगातार धर्म विरोधी काम करते हुए सनातन धर्म को कमज़ोर करने का काम कर रहे हैं. स्वामी आनंद गिरि के इन आरोपों पर अभी उनके गुरु और अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने अपना कोई जवाब नहीं दिया है.
ये भी पढ़ें: