बांग्लादेश के हालात पर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज ने जताई चिंता, मोदी सरकार से की ये मांग
Haridwar News: जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन से हस्तक्षेप करने की मांग की है.
Uttarakhand News: बांग्लादेश में सरकार गिरने के बाद अब राष्ट्रपति शासन लागू होते ही सेना के हाथ में कमान पहुंच चुकी है. इसके बाद बांग्लादेश के हालात काफी नाजुक हो चुके हैं. बांग्लादेश में हिंदू परिवारों हिंदू मंदिरों पर हमले की कई खबरें और वीडियो सामने आने के बाद भारत में इसे लेकर विरोध शुरु हो गया है. जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर और वरिष्ठ संत स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर जताई चिंता,संयुक्त राष्ट्र संघ और अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन से हस्तक्षेप करने की मांग की है.
जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर और वरिष्ठ संत स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज ने विदेश से अपना एक वीडियो जारी कर बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर चिंता जताते हुए संयुक्त राष्ट्र संघ और अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन से तुरंत हस्तक्षेप की मांग की है. अवधेशानंद गिरी ने बांग्लादेश के अंतरिम सरकार से भी अल्पसंख्यक हिंदुओं के सुरक्षा देने की मांग करते हुए बांग्लादेश से भारत आ रहे हिंदुओं को सभी सुविधाएं देने की बात कही है.
भारत सरकार से कदम उठाने की मांग
वीडियो जारी कर स्वामी अवधेशानंद गिरि ने कहा कि बांग्लादेश के हालात बेहद गंभीर हैं, वहां हिंदुओं को टारगेट किया जा रहा है और कई मंदिर भी तोड़े जा रहे हैं लिहाजा हिंदुओं के सम्मान के लिए प्रभावी कदम उठाना बेहद जरूरी है. इधर उधम सिंह नगर में बंगाली समाज के लोगों ने बांग्लादेश में हो रही हिंसा के विरोध में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है. बंगाली समाज के लोगों ने भारत सरकार को दखल देखकर हिंदू की सुरक्षा, उनके मंदिरों की सुरक्षा एवं उनकी संपत्ति की सुरक्षा की मांग की है. आपको बता दें देश के अलग-अगल शहरों में लोग बांग्लादेश में हिंदुओ पर हो रहे अत्याचार का विरोध कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में उतरी करणी सेना, 4 दिन का दिया अल्टीमेटम