Kedarnath Dham: ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने केदारनाथ धाम को लेकर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने केदारनाथ मंदिर में 228 किलो सोने का घोटाला किए जाने का दावा किया है. शंकराचार्य ने कहा कि केदारनाथ मंदिर से 228 किलो सोना गायब हो गया लेकिन अब तक इसकी जांच क्यों नहीं की जा रही है. यहीं नहीं उन्होंने दिल्ली में बन रहे केदारनाथ मंदिर को लेकर भी सवाल उठाए हैं.
शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि केदारनाथ धाम से बड़ी मात्रा में सोना गायब किया गया है उन्होंने सीधे तौर पर इसे वहीं उन्होंने ये भी पूछा कि इस मामले की जांच क्यों नहीं कराई जाती है. शंकराचार्य ने कहा- उत्तराखंड के केदरानाथ मंदिर से 228 किलो सोने का घोटाला हो गया. पत्रकार लोग इस मुद्दे को क्यों नहीं उठाते हो.
केदारनाथ मंदिर में सोने के घोटाले का आरोप
उन्होंने कहा, जब केदारनाथ मंदिर में घोटाला हो गया है तो क्या आप दिल्ली में केदारनाथ मंदिर बना लोगे. वहां पर फिर दूसरा घोटाला करोगे. 228 किलो सोना केदारनाथ से गायब कर दिया गया है. ये कहां का नियम है. आज तक इसकी जांच नहीं बिठाई गई. कौन ज़िम्मेदार है इसके लिए...क्यों इसकी जांच नहीं होता. अब दिल्ली में केदारनाथ बना लोगे..ये नहीं हो सकता है.
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती दिल्ली में बन रहे केदारनाथ मंदिर की प्रतिकृति पर भी सवाल उठाए और आरोप लगाया कि 'कुछ लोग भगवान श्रीकेदारनाथ जी का मंदिर दिल्ली में बनाना चाहते हैं. ये उचित नहीं है. हम ऐसे सभी लोगों से कहना चाहते हैं कि ये ठीक नहीं है. शास्त्रों में भगवान केदार का पता हिमालय में बताया गया है तो वो पता दिल्ली का कैसे हो सकता है.
इससे लोगों में भ्रम पैदा होगा. केदार घाटी के लोग इसका विरोध कर रहे हैं वो एकदम सही है. आप किसी और रूप में किसी और नाम से भगवान का मंदिर बनाइए उससे आपत्ति नहीं. लेकिन भगवान केदारनाथ या केदारेश्वर के नाम से मंदिर बनाना चाहते हैं वे उचित नहीं है ये नहीं हो सकता है.
BJP की बैठक पर अवधेश प्रसाद का तंज, कहा- 'कितनी उठक-बैठक कर लें कोई मतलब नहीं'