Atiq Ashraf Ahmed Murder Case Accused: प्रयागराज में मेडिकल चेकअप के लिए ले जाते समय तीन युवकों ने माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया. इस समय तीनों आरोपी प्रतापगढ़ जिला कारागार में बंद हैं और अब उनकी कानूनी मदद करने वालों ने भी एलान कर दिया है. हिंदू महासभा अतीक और अशरफ अहमद हत्याकांड के आरोपियों को कानूनी मदद देगी. हिंदू महासभा के प्रमुख स्वामी चक्रपाणि ने अपनी यूपी इकाई को अतीक हत्याकांड के आरोपियों को आवश्यक कानूनी और वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए निर्देश दिया है.


बता दें कि अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के आरोपी लवलेश तिवारी, मोहित उर्फ सनी और अरुण कुमार मौर्य को कोर्ट ने चार दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड (पीसीआर) में भेजने के आदेश दिए. अतीक-अशरफ हत्याकांड के आरोपियों को बुधवार की सुबह मुख्य दंडाधिकारी (सीजेएम) डी.के. गौतम की अदालत में पेश किया गया. जहां पुलिस ने कोर्ट से सात दिन की हिरासत मांगी लेकिन कोर्ट ने आरोपियों को चार दिन के लिए पुलिस कस्टडी रिमांड में भेजने के आदेश दिए हैं. तीनों आरोपियों की पुलिस कस्टडी रिमांड 19 अप्रैल, 2023 को दोपहर 2 बजे से 23 अप्रैल, 2023 को शाम पांच बजे तक मंजूर की गई है.


बता दें कि प्रयागराज में शनिवार की रात कॉल्विन अस्पताल ले जाते समय अतीक और उसके भाई अशरफ की तीन आरोपियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. वहीं घटना के अगले दिन प्रयागराज शाहगंज थाने में आरोपी लवलेश तिवारी, मोहित और अरुण कुमार मौर्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता धारा 302, 307 और आयुध अधिनियम की धारा 3,7, 25, 27 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई. वहीं सुरक्षा कारणों से इन तीनों आरोपियों को प्रतापगढ़ की नैनी जेल से प्रतापगढ़ जिला कारागार शिफ्ट कर दिया गया है.


Watch: अतीक अहमद और अशरफ बनकर आए दो आदमी, उसी जगह पर फिर मारी गई गोली, यहां देखें वीडियो