देहरादून,एबीपी गंगा। एबीपी गंगा के विशेष कार्यक्रम ''प्रवाह'' में परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद ने पर्यावरण और नदियों में हो रहे प्रदूषण को लेकर कानून बनाये जाने का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि मेरी कई अधिकारियों से बात हो चुकी है। इस कानून का अंतिम मसौदा लगभग तैयार हो चुका है। पर्यावरण स्वच्छ बनाने को लेकर कई अभियान से जुड़े चिदानंद स्वामी ने कहा कि इसकी शक्ल लगभग तैयार हो चुकी है। उनकी मानें तो गंगा, पहाड़ और पर्यावरण से खिलवाड़ करनेवालों को सख्त से सख्त सजा दी जाएगी।


एबीपी गंगा के मंच से उन्होंने कानून को लेकर बड़ी जानकारी देते हुये कहा कि इसके तहत जिम्मेदारी और जवाबदेही तय की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि वे कई सालों से इस ऐसे कानून के लिये सरकार से लगातार संवाद कर रहे हैं।  एबीपी गंगा चैनल के संपादक ने  जब स्वामी चिदानंद से पूछा कि कब तक यह कानून अस्तित्व में आ सकता है तो उन्होंने कहा कि मैं सरकार नहीं हूं लेकिन मुझे आशा है कि जल्द ही अच्छी खबर आएगी।


इससे पहले मंच से पहाड़ और पर्यावरण पर उन्होंने कहा कि जल का प्रदूषण समाज के लिए घातक है। जल स्वस्थ तो समाज स्वस्थ रहेगा। उन्होंने कहा कि शिवालय की नगरी से स्वच्छता का संकल्प लेने की बात कही। स्वामी चिदानंद ने कहा कि देश में बायो टॉयलेट्स की जरुरत है। उन्होंने कहा कि सरकार के प्रयासों के बाद अब सोच में बदलाव आ रहा है। यही नहीं  उन्होंने आह्वान किया कि  'स्कूल के छात्र पेड़ लगाने का अभियान चलाएं'। अगर बच्चे ठान लें तो देश स्वच्छ हो जाएगा। युवा शक्ति ठान ले तो कुछ असंभव नहीं है।