स्वामी चिन्मयानंद को राहत नहीं, यौन शोषण मामले में जमानत अर्जी पर सुनवाई टली
स्वामी चिन्मयानंद की शोषण मामले में जमानत अर्जी पर सुनवाई टल गई है। अब उन्हें कम से कम 1 हफ्ते के लिए जेल में रहना होगा।
प्रयागराज, एबीपी गंगा। छात्रा से यौन शोषण के आरोपी पूर्व गृह मंत्री स्वामी चिन्मयानंद को इलाहाबाद हाईकोर्ट से अभी राहत नहीं मिली है। जेल में बंद चिन्मयानंद की जमानत अर्जी पर होने वाली सुनवाई शुक्रवार को टल गई। अब मामले की अगली सुनवाई 14 नवंबर को होगी। बतादें कि चिन्मयानंद की अर्जी पर सुनवाई वकीलों की हड़ताल की वजह से टली है। अब चिन्मयानंद को कम से कम एक हफ्ते जेल में और रहना होगा।
14 नवंबर को होने वाली सुनवाई के दौरान सबसे पहले यूपी सरकार, एसआईटी व पीड़ित छात्रा को अपना जवाब दाखिल करना होगा। इसके बाद सभी पक्ष अपनी दलीलें पेश करेंगे। चिन्मयानंद की जमानत अर्जी में उन्हें पूरी तरह बेगुनाह बनाया गया है और छात्रा व उसके दोस्तों पर साजिश रचकर फंसाने का आरोप लगाया गया। वायरल वीडियो को लेकर भी चिन्मयानंद की तरफ से दलील पेश की गई। कहा गया कि उन्हें त्वचा संबंधी बीमारी पिछले कई सालों से है और डॉक्टर्स ने एक खास तेल व लोशन से मालिश कराने को कहा था। वायरल वीडियो में भी वह स्किन की बीमारी को ठीक कराने के लिए छात्रा से मालिश करा रहे थे। छात्रा से उन्होंने इसलिए मालिश कराई थी क्योंकि उसका परिवार काफी दिनों से उनके आश्रम में आता था। वकीलों ने मसाज को जरूरी बताने के लिए डॉक्टर्स के पर्चे भी अदालत में पेश किये।