लखनऊ, एबीपी गंगा। चिन्मयानंद के वकील ओम सिंह ने कहा कि पिछ्ले एक वर्ष से लड़की पूरी प्लानिंग के तहत स्वामी के करीब आती चली गई और उसने सिर्फ पैसे की खातिर चिन्मयानंद के साजिश के तहत विडियो बनाया और जब पैसे नहीं मिले तो विडियो वायरल कर दिया।


ओम सिंह ने कहा कि लड़की माता-पिता भी साजिश में शामिल हैं और लड़की व उसके साथियों ने चिन्मयानंद को ब्लैकमेल करने के लिए साजिश के तहत विडियो बनाया। अब 5 करोड़ न मिलने के कारण लड़की झूठे आरोप लगा रही है। वकील ने कहा कि लड़की अपने फोटो एक साल से अपने फेसबुक पर अपलोड कर रही है और अपने परिवार के साथ घूम रही थी अगर वो पीड़िता होती तो अभी तक लड़की को को किसी को बताना चाहिए था।



ओम सिंह ने कहा कि लड़की स्वतन्त्र थी हर जगह घूम रही थी, वो किसी की कैद में नहीं थी। ओम सिंह ने कहा कि एक और वीडियो में लड़की कह रही है कि वह योगी और मोदी के मोबाइल पर भी धमकी भरा मैसेज कर सकती है। ओम सिंह ने यह भी कहा कि ऐसी बेखौफ लड़की जिसने विधि स्नातक की परीक्षा पास की है और बार काउंसिल में उसका रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है ऐसी स्थिति में इस लड़की के बारे में और क्या कहा जा सकता है।



गौरतलब है कि, अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में मंत्री रहे स्वामी चिन्मयानंद पर यौन शोषण व दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली छात्रा भी पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में फंस गई है। एसआइटी ने छात्रा को 25 सितंबर को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया था, जहां से 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।



इससे पहले 20 सितंबर को छात्रा से दुष्कर्म के आरोप में घिरे पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्मयानंद को गिरफ्तार कर लिया गया था। एसआइटी ने उन्हें कोर्ट में पेश किया था, जहां से 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। हालांकि चिन्मयानंद को चेस्ट पेन की शिकायत होने पर लखनऊ एसजीपीजीआइ में भर्ती कराया गया है। चिन्मयानंद से पांच करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में तीन आरोपितों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।