शाहजहांपुर, एजेंसी। अपने ट्रस्ट द्वारा संचालित कॉलेज की एक छात्रा से दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद में पूर्व केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद को शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच अदालत में पेश किया गया। अभियोजन अधिकारी लाल साहब ने एजेंसी को बताया कि आज सीजेएम ओमवीर की अदालत में स्वामी चिन्मयानंद की पेशी हुई। सुनवाई के बाद न्यायालय ने अगली पेशी की तारीख 16 दिसम्बर तय की है।


चिन्मयानंद के अधिवक्ता ओम सिंह ने बताया कि लॉ छात्रा से दुष्कर्म के आरोपों की जांच कर रहे एसआईटी के अधिकारी ने आज जो केस डायरी स्वामी चिन्मयानंद को उपलब्ध कराई है वह आधी अधूरी है। इस पर न्यायालय ने विवेचक को पूरी केस डायरी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।


अभियोजन अधिकारी लाल साहब ने बताया कि चिन्मयानंद के मामले में केस डायरी विवेचक द्वारा पूरी नहीं कर पाई गई थी इसलिए जितनी केस डायरी पूरी हो गई थी उसे उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने कहा कि विवेचक जल्द ही चिन्मयानंद या उनके अधिवक्ता को पूरी केस डायरी उपलब्ध करवा देंगे।


गौरतलब है कि पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर उनके ट्रस्ट द्वारा संचालित कालेज में पढ़ने वाली एलएलएम की छात्रा ने यौन शोषण का आरोप लगाया था। चिन्मयानंद इस मामले में जेल में बंद हैं। दूसरी ओर कथित पीड़िता और उसके तीन अन्य साथी भी चिन्मयानंद से रंगदारी मांगने के आरोप में जेल में हैं।