शाहजहांपुर, एबीपी गंगा। स्वामी चिन्मयानंद यौन शोषण मामले में मंगलवार को एसआईटी ने छात्रा को हिरासत में लिया है। स्वामी पर रेप का आरोप लगाने वाली छात्रा पर रंगदारी मांगने का आरोप है। एसआईटी ने छात्रा को कचहरी के बाहर से हिरासत में लिया है। छात्रा और उसके तीन साथियों पर स्वामी चिन्मयानंद की ओर से रंगदारी वसूलने के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया गया था।


चिन्मयानंद के अधिवक्ता ओम सिंह की ओर से पीड़िता और उसके तीन दोस्‍तों के खिलाफ 5 करोड़ की रंगदारी मांगने का मामला दर्ज कराया गया था। उसके बाद सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में कथित तौर पर वह लड़की अपने तीन दोस्तों के साथ रंगदारी को लेकर बातचीत करती देखी गयी थी। इस मामले में लड़की के दोस्तों संजय, विक्रम तथा सचिन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।



चिन्मयानंद मामले में सोमवार को पीड़ित छात्रा को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा था। हाईकोर्ट ने स्वामी चिन्मयानंद को ब्लैकमेल करने के आरोप में पीड़ित छात्रा को फौरी तौर पर कोई राहत देने से इन्कार कर दिया था। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर गठित हाईकोर्ट की स्पेशल बेंच से अरेस्ट स्टे नहीं मिलने के बाद आरोपी छात्रा पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही थी, जिसके बाद अब उसे हिरासत में ले लिया गया है।



पीड़ित छात्रा ने ब्लैकमेलिंग केस में अपनी गिरफ्तारी पर रोक के लिए स्पेशल बेंच में अर्जी दाखिल की थी। स्पेशल बेंच इसे लेकर कहा था कि वह सिर्फ एसआईटी जांच की मॉनीटरिंग कर रही है। अगर एसआईटी को लेकर कुछ कहा जाएगा तो कोर्ट उसकी सुनवाई करेगी। बाकी मामलों की नहीं। अदालत ने पीड़ित छात्रा से कहा था कि वह नए सिरे से अर्जी दाखिल कर अरेस्ट स्टे के लिए बनी रेग्युलर बेंच में अपील कर सकती है।



गौरतलब है कि, शाहजहांपुर स्थित स्वामी सुखदेवानंद विधि महाविद्यालय में एलएलएम की एक छात्रा ने 24 अगस्त को एक वीडियो जारी करके स्वामी चिन्मयानंद पर गंभीर आरोप लगाए थे। बाद में मीडिया के सामने उसने चिन्‍मयानंद पर बलात्‍कार का आरोप लगाया था। चिन्‍मयानंद को इस मामले में हाल में गिरफ्तार कर लिया गया था। उच्‍चतम न्‍यायालय के आदेश पर गठित एसआईटी प्रकरण की जांच कर रही है।