अखिलेश यादव की गंगा में डुबकी को लेकर संत समाज गदगद, सपा मुखिया की फिटनेस की भी हुई तारीफ
UP News: मकर संक्रांति के अवसर पर हरिद्वार में अखिलेश यादव द्वारा गंगा स्नान के बाद अलग-अलग लोगों द्वारा प्रतिक्रिया आ रही हैं. इसी बीच काशी के संत द्वारा इस पर प्रतिक्रिया दी गई है.
Akhilesh Yadav Ganga Snan: सपा प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा मकर संक्रांति के अवसर पर हरिद्वार में स्नान करने की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की गई थी. इसको लेकर लोगों ने सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी. जहां एक तरफ कुछ लोगों ने उनके फिटनेस को लेकर तारीफ की, वहीं कुछ लोगों ने प्रयागराज महाकुंभ के सियासी बयानबाजी से जोड़कर भी प्रतिक्रिया दी. अब इस मामले में काशी के संतों ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अखिलेश यादव को बधाई देते हुए उनकी प्रशंसा की है. साथ ही उनके परिवार के लिए भी कहा है कि अखिलेश यादव का परिवार सनातनी रहा है, उनके परिवार के लोग पूजा पाठ करते रहे हैं.
मकर संक्रांति के अवसर पर हरिद्वार में अखिलेश यादव द्वारा गंगा स्नान के बाद अलग-अलग लोगों द्वारा प्रतिक्रिया आ रही हैं. इसी बीच काशी के संत द्वारा इस पर प्रतिक्रिया दी गई है. अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने अखिलेश यादव को बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि राजनेताओं को अपने दोहर चरित्र से बचना चाहिए.
उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव और स्वयं उनके परिवार में सभी लोग सनातनी हैं. पूजा पाठ करते रहे हैं, लेकिन पहले ऐसी तस्वीरों को साझा करने में वह हिचकते थे. अब यह तस्वीर बता रही है कि हिंदू सनातन का वैभव शिखर पर है. इसके अलावा उन्होंने मकर संक्रांति पर अखिलेश यादव द्वारा स्नान करने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए उन्हें बधाई दी है.
सपा प्रमुख की फिटनेस की हुई तारीफ
वहीं सोशल मीडिया पर अखिलेश यादव की तस्वीर वायरल होने के बाद जहां एक तरफ प्रयागराज महाकुंभ से जोड़कर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आई. वहीं अखिलेश यादव के समर्थन में उनके फिटनेस को लेकर भी लोगों ने जमकर तारीफ की. उनका कहना था कि राजनीतिक क्षेत्र में होते हुए भी अखिलेश यादव द्वारा अपने फिटनेस को मेंटेन किया गया है. दरअसल मकर संक्रांति के अवसर पर अखिलेश यादव अपने किसी निजी कार्य के लिए पहुंचे थे, जहां उन्होंने मकर संक्रांति के अवसर पर गंगा नदी में स्नान किया और इसकी तस्वीर भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की.
महाकुंभ की वायरल साध्वी हर्षा रिछारिया कब बनेंगी दुल्हन? अपनी शादी को लेकर दिया ये जवाब