UP Election Result 2022: उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने हाल में संपन्न उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में गड़बड़ी का परोक्ष रूप से आरोप लगाते हुए सोमवार को कहा कि कोई ना कोई 'बड़ा खेल' हुआ है.
मौर्य ने एक ट्वीट में बैलेट पेपर की वोटिंग में समाजवादी पार्टी को 403 में से 304 सीट मिलने का दावा किया. उन्होंने कहा, "बैलेट पेपर के मतदान में समाजवादी पार्टी 304 सीट पर जीती है, जबकि बीजेपी मात्र 99 पर. लेकिन ईवीएम से मतों की गिनती में बीजेपी चुनाव जीती, इसका मतलब है कि कोई न कोई बड़ा खेल हुआ है." मौर्य विधानसभा चुनाव से कुछ समय पहले ही प्रदेश की बीजेपी सरकार से इस्तीफा देकर सपा में शामिल हुए थे. उन्होंने फाजिलनगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा.
बीजेपी ने 255 सीट जीतकर की सत्ता में वापसी
गौरतलब है कि उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 255 सीट जीत कर एक बार फिर सत्ता में जोरदार वापसी की है, जबकि उसके सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) और निषाद पार्टी को कुल 18 सीट मिली हैं. जीत के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनता को धन्यवाद दिया और कहा कि यूपी की जनता ने एकबार फिर उनपर भरोसा जताया है.
ये भी पढ़ें :-
Gonda News: गोंडा में पुलिस मुठभेड़ में दो इनामी बदमाश गिरफ्तार, व्यापारी के अपहरण मामले में थी तलाश
CM योगी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से की मुलाकात, यूपी के इन मुद्दों को लेकर हुई चर्चा