(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Politics: एक राह पर सपा के बागी! तलाश रहे नई जगह, क्या इस पार्टी के साथ मिलेगा मन?
UP Politics: समाजवादी पार्टी से नाराज चल रहे स्वामी प्रसाद मौर्य और पल्लवी पटेल आज राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल हो सकते हैं, जिसे लेकर कई तरह के कयास लग रहे हैं.
UP Politics: लोकसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के अंदर मची कलह खुलकर सामने आ गई है. सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य और सहयोगी दल अपना दल कमेरावादी की नेता पल्लवी पटेल ने पार्टी से अपनी नाराजगी को खुलकर जाहिर कर दिया है, जिसके बाद उनके सपा से अलग होने की चर्चा भी जोरों पर हैं. इस बीच पल्लवी पटेल और स्वामी प्रसाद मौर्य एक राह पकड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. दोनों नेता आज यूपी में प्रवेश कर रही राहुल गांधी की न्याय यात्रा में शामिल हो सकते हैं.
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज चंदौली से यूपी में प्रवेश कर रही है. इसके लिए कांग्रेस की ओर से ज़ोर-शोर से तैयारी की गई है. दिलचस्प बात ये हैं कि इस यात्रा में सपा से बगावत करने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य और पल्लवी पटेल भी नजर आ सकते हैं. पल्लवी पटेल वाराणसी और चंदौली लोकसभा में राहुल गांधी के साथ दिखाई दे सकती है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने भी इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि पार्टी की ओर मौर्य और पल्लवी पटेल को भी यात्रा में शामिल होने के न्योता दिया गया है.
राहुल की यात्रा में शामिल होंगे सपा के बागी
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य और पल्लवी पटेल को भी राहुल गांधी की न्याय यात्रा का न्योता दिया गया है. जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है. उन्होंने कहा कि दोनों नेता उनकी भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होंगे. इनके अलावा अखिलेश यादव भी यात्रा में शामिल हो सकते होंगे. कांग्रेस की ओर से उन्हें भी निमंत्रण दिया गया है. अजय राय ने कहा कि वो अमेठी या रायबरेली कहां से यात्रा में आएँगे. इसका फैसला वो खुद लेंगे.
स्वामी प्रसाद मौर्य और पल्लवी पटेल का राहुल गांधी की न्याय यात्रा में शामिल होना इसलिए और अहम हो जाता है क्योंकि दोनों नेता इन दिनों से सपा से नाराज़ चल रहे हैं और उनके अगले कदम को लेकर चर्चाएं तेज हैं. दोनों नेता अगर अपना नया ठिकाना तलाशने की कोशिश करते हैं तो कांग्रेस उनके लिए सबसे मुफ़ीद हो सकती है. हालाँकि ये अभी तक कयास ही है. इस पर कुछ कहना जल्दबाजी होगा.
Lucknow News: सपा के शिवलिंग पूजा को सुभासपा ने बताया ढोंग, कहा - हिंदू विरोधी समाजवादी पार्टी