Swami Prasad Maurya In Auraiya: समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने औरैया के बिधूना में एक जनसभा को संबोधित किया और बीजेपी पर हमला किया. उन्होंने कहा कि मैंने बीजेपी को छोड़कर ताबूत में आखिरी कील ठोक दी है. अब जनता इनकी 10 मार्च को गर्मी निकालेगी. इस दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ बीजेपी उम्मीदवार रिया शाक्य के पिता पूर्व विधायक विनय शाक्य भी मंच पर मौजूद थे. मौर्य ने कहा कि इस बार योगी सरकार का सूपड़ा साफ होने जा रहा है. 


स्वामी प्रसाद मौर्य ने लगाए आरोप


स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि इस लड़ाई में अखिलेश के साथ जयन्त चौधरी, ओपी राजभर, कृष्णा पटेल साथ खड़े हुए हैं. बीजेपी का सबका साथ, विकास सबका का नारा लोगों को धोखा देने के लिए है. पिछली बार किसानों ने साथ दिया लेकिन ये किसान विरोधी बिल ले आए. किसानों को सालभर धरने पर बैठना पड़ा. किसानों को आतंकवादी तक कहा गया. पिछली बार नौजवानों ने वोट किया कि भाजपा नौकरी देगी लेकिन नौकरी की जगह पुलिस की लाठियां खानी पड़ी. नौकरी के जगह पर्चा लीक हो गया. शिक्षक की भर्ती में आरक्षित वर्ग की जगह अपने चहेतों को नौकरी दे दी.


10 मार्च को जनता निकालेगी गर्मी


भाजपा पर हमला बोलते हुए मौर्य ने इसे धोखेबाजों और झूठों की पार्टी बताया. उन्होंने कहा कि मेडिकल कालेज बन रहा है, एक्सप्रेस वे बन रहा लेकिन गुजरात के लोगों को ठेके दिया गए. जो यूपी के लोगों को रोजगार नही देते हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आईटी क्षेत्र में सपा की सरकार 22 लाख लोगों को नौकरी देगी. इसलिए भाजपा का सफाया करना है. उन्होंने कहा कि मैंने इस्तीफा देकर भाजपा के ताबूत में अंतिम कील ठोक दी है. योगी बाबा तुम क्या गर्मी निकालोगे 10 मार्च को जनता तुम्हारी गर्मी निकाल देगी. 


वादों से मुकरी भाजपा सरकार


इसके बाद मौर्य ने मीडिया से भी बात की और कहा कि भाजपा अपने वादों से मुकरी है. अनुसूचित जाति, जनजाति वर्गों के आरक्षण इन्होंने अजगर की तरह  चाटने का काम किया और अपने चाहते और जाति के लोगों को बैठा दिया. मौर्य ने कहा कि भाजपा आरक्षण खत्म करने की कोशिश कर रही है. सरकार की गलत नीतियों से मध्यम वर्ग व्यापारी, किसान आत्महत्या कर रहा है. उन्होंने दावा किया कि सपा गठबंधन भाजपा सरकार को सत्ता से बाहर करेगा.


केन्द्रीय मंत्री तक की सुरक्षा नहीं कर सकते


मौर्य से जब करहल से बीजेपी उम्मीदवार और केन्द्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल पर हुए हमले को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ये सब बकवास है. यूपी में सपा सरकार नही है और न ही बघेल कोई सामान्य कार्यकर्ता हैं. वो केन्द्र में मंत्री हैं. केन्द्र और प्रदेश दोनों में बीजेपी की सरकार है. अगर एक मंत्री अपने ऊपर हमले का इंसाफ उत्तर प्रदेश की योगी सरकार से नहीं करा पा रहा है तो ऐसे नेताओं को चुल्लू भर पानी में डूब कर मर जाना चाहिए. योगी सरकार अपने केंद्रीय मंत्री की सुरक्षा नहीं कर सकती तो वह आम लोगों की सुरक्षा क्या करेगी. 


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022: सिराथू में रिश्तों की अनूठी जंग, केशव प्रसाद मौर्य हैं बेटे तो पल्लवी भी कर रही हैं बहू होने का दावा


UP सरकार ने CAA विरोधी प्रदर्शनकारियों के खिलाफ नोटिस वापस लिए, सुप्रीम कोर्ट को दी यह जानकारी