UP Politics: राजा भैया के गढ़ में क्यों भड़क गए सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य? जानें- किसपर लगाया सुपारी देने का आरोप
Kunda News: राजा भैया के गढ़ कुंडा इलाके के बूढ़ेपुर में आयोजित बहुजन युवा एकता मंच के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामभद्राचार्य के बयान पर पलटवार किया.
Pratapgarh News: समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने साधु-संतों पर एक बार फिर जमकर हमला बोला और उन्हें पाखंडी बताया. मौर्य ने आरोप लगाते हुए कहा कि कोई सुपारी दे रहा है तो कोई तलवार लेकर घूम रहा हैं. एक तरफ नारी शक्ति की बात करते हैं तो दूसरी तरफ नारी का अपमान करते हैं. उन्होंने कहा कि ये लोग शूद्रों को अपमानित करने का काम लोग कर रहे हैं.
स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामभद्राचार्य के बयान पर पलटवार भी किया. रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के गढ़ कुंडा इलाके के बूढ़ेपुर में आयोजित बहुजन युवा एकता मंच के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामभद्राचार्य के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि ''नेता जी (मुलायम सिंह यादव) और दलितों के महानायक (कांशीराम) को लेकर इनकी घृणित मानसिकता व सोच उजागर हो रही है. धर्माचार्य ने अधर्म का रास्ता अपनाया है तो आने वाले समय में जनता ऐसे लोगों को जवाब देगी.''
स्वामी प्रसाद मौर्य ने लगाए गंभीर आरोप
साधु-संतों पर जमकर बरसते हुए समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने उन्हें अपराधी और पाखंडी तक कह दिया. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ''मेरे ऊपर हमला करने के लिए कोई सुपारी दे रहा है तो कोई तलवार लेकर घूम रहा हैं. एक तरफ नारी शक्ति की बात करते हैं तो दूसरी तरफ नारी का अपमान करते हैं.'' मौर्य यहीं नहीं रुके और कहा कि ''वोट के लिए आदिवासी, दलित व पिछड़ों को हिन्दू बनाया जाता है और आरक्षण को खत्म करने का काम किया जाता है. शुद्र को नीच होने का अहसास कराकर अपमानित किया जाता है.'' बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य रामचरित मानस को लेकर दिए गए विवादित बयान के बाद साधुं-संतों के निशाने पर हैं.