Swami Prasad Maurya News: समाजवादी पार्टी से नाराज चल रहे स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. स्वामी प्रसाद मौर्य जल्द अपनी नई पार्टी बना सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक अखिलेश यादव के रवैये से नाराज होकर मौर्य ये कदम उठा सकते हैं और 22 फरवरी को नई पार्टी का ऐलान कर सकते हैं. हालांकि इसे लेकर उनकी ओर से कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
स्वामी प्रसाद मौर्य इन दिनों समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव से नाराज चल रहे हैं. 13 फरवरी को जब सपा के तीनों राज्यसभा उम्मीदवारों ने अपना नामांकन भरा उसके कुछ घंटों बाद ही उन्होंने सपा के राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया था. मौर्य ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को एक लंबा चौड़ा पत्र लिखते हुए पार्टी में उनकी अनदेखी करने का आरोप लगाया और पार्टी के अंदर से ही उनके ख़िलाफ हो रही बयानबाज़ी पर सवाल उठाए थे.
सपा से नाराज़ है स्वामी प्रसाद मौर्य
सपा अध्यक्ष को लिखे पत्र में उन्होंने साफ़ कहा था कि वो लगातार पार्टी का जनाधार बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन पार्टी के कई नेता उनके ख़िलाफ खुलकर बयानबाजी कर रहे हैं, यही नहीं उन्होंने कहा कि जब एक राष्ट्रीय महासचिव कोई बयान देता है तो वो पार्टी का बयान होता है और मेरा बयान निजी हो जाता है.
सपा के राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्तीफा देने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि अब गेंद अखिलेश यादव के पाले में है. देखना होगा कि वो मेरे ख़िलाफ़ बोलने वालों पर अंकुश कब लगाएंगे और कब कार्रवाई करेंगे. स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफ़े के बाद सपा की सहयोगी अपना दल कमेरावादी की नेता ने भी उनका समर्थन किया था. उन्होंने सपा अध्यक्ष पर पीडीए की उपेक्षा का आरोप लगाया और कहा मौर्य जैसे क़द के नेता के साथ ये व्यवहार ठीक नहीं है.
स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफ़ा देने के बाद से ही उनके अगले कदम को लेकर कई तरह के क़यास लगाए जा रहे हैं. कांग्रेस पार्टी ने भी उन्हें राहुल गांधी की न्याय यात्रा में शामिल होने का न्योता दिया था लेकिन वो इस यात्रा में शामिल नहीं हुए. इस बीच अब इस तरह के ख़बरें आ रही है कि वो नई पार्टी बना सकते हैं.
Rajya Sabha चुनाव में कैसे होगी बीजेपी उम्मीदवार संजय सेठ की जीत? BJP प्रत्याशी ने बताया फॉर्मूला