UP Politics: बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य के सवाल पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिया जवाब, अब टिकट को लेकर किया बड़ा दावा
Lok Sabha Elections: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने सांसद संघमित्रा मौर्य (Sanghmitra Maurya) के टिकट पर बड़ा दावा किया है.
![UP Politics: बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य के सवाल पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिया जवाब, अब टिकट को लेकर किया बड़ा दावा Swami Prasad Maurya Claim on Badaun BJP MP Sanghmitra Maurya Lok Sabha Elections Ticket for Samajwadi Party UP Politics: बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य के सवाल पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिया जवाब, अब टिकट को लेकर किया बड़ा दावा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/15/3698127a77a8941a3c12ae2958ed29b61676449606933369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Politics: उत्तर प्रदेश में बीते कुछ दिनों से रामचरितमानस (Ramcharitmana) पर बयानबाजी जारी है. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं. अब एबीपी न्यूज के शिखर सम्मेलन में उन्होंने अपनी बेटी और बदायूं (Badaun) से बीजेपी (BJP) सांसद संघमित्रा मौर्य (Sanghmitra Maurya) के टिकट पर बड़ा दावा किया है.
सपा नेता ने कहा कि बीजेपी पिछड़ो और महिलाओं के साथ नहीं है. तब उनसे संघमित्रा मौर्य से जुड़ा सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "ये सवाल आपको बेटी से पूछना चाहिए. इस समय वो बीजेपी की सांसद हैं तो सवाल उनसे पूछना चाहिए. मैं इस समय सपा में हूं और आप सपा के बारे में बात करिए."
सपा नेता का दावा
स्वामी प्रसाद मौर्य ने आगे दावा करते हुए कहा, "जब मैं बीजेपी में गया था तो उन्हें टिकट मैंने ही दिलवाया था. वो हारने वाली सीट हमको दी गई थी लेकिन मैं अपने दम पर जीता हूं. इस समय मैं सपा के राष्ट्रीय महासचिव के हैसियत से यहां बैठा हूं इसलिए आप सपा के बारे में बात करेंगी तो मैं उत्तर दूंगा. लेकिन अगर आप बीजेपी की तारीफ करेंगे तो मैं उत्तर नहीं दूंगा."
उन्होंने कहा, "अगर आप कहें तो मैं आपको भी कनवेंश करके सपा में लाकर खड़ा कर दूंगा. पूरे देश के आदिवासी, दलित और पिछड़े हैं. अपमानित होने वाली महिलाएं हैं. जब पूरा देश का लक्ष्य हमारे सामने है तो एक व्यक्ति विशेष के पीछे हम चिंता नहीं करते हैं. जो सांसद हैं उसे खुद इतना विवेक है कि हमें कब कैसे और कहां निर्णय लेना है."
एमएलसी ने कहा, "आपका करियर आपको मुबारक हो, रही बात स्वामी प्रसाद मौर्य अपने करियर की चिंता नहीं करते. बल्कि देश के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों की चिंता करते हैं. अगर मैं अपने करियर की बात करता तो मंत्री पद नहीं छोड़ता."
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)