Swami Prasad Maurya On BJP Poster: बीजेपी के सुरक्षा चक्र पोस्टर को देखकर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए नेता स्वामी प्रसाद मौर्य भड़क उठे हैं. उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि अब इस पोस्टर और ट्वीट से उनकी पार्टी को कोई फायदा नहीं होने वाला है, 2022 में उनकी विदाई तय है. दरअसल बीजेपी ने अपने पोस्टर में मुलायम सिंह की बहू अपर्णा यादव और मौर्य की बेटी संघमित्रा मौर्य की तस्वीरे लगाई हैं और इसे सुरक्षा चक्र का नाम देते हुए लिखा, जहां सुरक्षा, वहां बेटियां.
बीजेपी के सुरक्षा चक्र पर भड़के मौर्य
बीजेपी के सुरक्षा चक्र पोस्टर का जवाब देते हुए मौर्य ने हाथरस और उन्नाव जैसे कांड गिनाए और कहा कि चाहे पोस्टर ले आए या फिर ट्वीट कर ले इस बार हम लोगों ने जो संकल्प लिया है, इनकी विदाई का, वो पूरा होकर रहेगा. क्योंकि इस सरकार में दलित पिछड़ों का न तो सम्मान रहा और न ही बहन-बेटियां सुरक्षित हैं. एबीपी गंगा ने जब उनसे सवाल किया कि इस पोस्टर के जरिए बीजेपी ने ये बताने की कोशिश की है कि बहन बेटियां सिर्फ बीजेपी में ही सुरक्षित हैं तो उन्होंने जवाब दिया कि इस पोस्टर से काम चलने वाला नहीं है और जहां तक उनकी बेटी संघमित्रा मौर्य की बात है, तो वो ट्वीट के जरिए इसका जवाब दे चुकी हैं.
अपर्णा यादव के लिए कह दी ये बात
स्वामी प्रसाद मोर्य ने अपर्णा यादव और प्रमोद गुप्ता के बीजेपी ज्वाइन करने पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी, एबीपी गंगा से बात करते हुए उन्होंने कहा कि इन नेताओं का ना तो कोई जनाधार है और ना ही कोई जमीन इसलिए इनके जाने से समाजवादी पार्टी को कोई फर्क पड़ने वाला नही है. रही बात अपर्णा यादव की तो ये भाई बहन का मिलन है क्योंकि वो बिष्ट परिवार से आती हैं और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी. ऐसे में इन भाई-बहन के मिलन से समाजवादी पार्टी को न तो कोई नुकसान होगा और न ही कोई फर्क पड़ेगा.
ये भी पढ़ें-
UP Election 2022: चंद्रशेखर आजाद का एलान- समाजवादी पार्टी 100 सीट भी दे तो गठबंधन नहीं