संभल हिंसा के बीच स्वामी प्रसाद मौर्य का विवादित बयान, केदारनाथ, बद्रीनाथ मंदिर को लेकर कही ये बात
Swami Prasad Maurya: स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि इतिहास को कुरेदेंगे तो अगर कोई मस्जिद मंदिर तोड़कर बनाई गई है तो उसके पहले भी बहुसंख्यक मंदिर बौद्ध मठ तोड़कर बनाए गए हैं.
Swami Prasad Maurya Statement: संभल मस्जिद विवाद के बीच पूर्व कैबिनेट मंत्री और राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने विवादित बयान दिया है. मौर्य ने कहा कि अगर कोई मस्जिद मंदिर तोड़कर बनाई गई है तो बहुसंख्यक मंदिर भी बौद्ध मठों को तोड़कर बनाए गए हैं. केदारनाथ, बद्रीनाथ समेत कई बड़े हिन्दू पहले बौद्ध मठ थे.
स्वामी प्रसाद मौर्य ने भारत समाचार से बात करते हुए कहा कि इतिहास को कुरेदेंगे तो अगर कोई मस्जिद मंदिर तोड़कर बनाई गई है तो उसके पहले भी बहुसंख्यक मंदिर बौद्ध मठ तोड़कर बनाए गए हैं. इतिहास इसका गवाह है, हमने पहले भी साक्ष्य दिए थे. केदारनाथ, बद्रीनाथ, जगन्नाथ पुरी, रामेश्वरम जैसे मंदिर पहले बौद्ध मठ थे. बाद में इन्हें मंदिर बनाया गया, अगर इस तरह से हर मस्जिद में मंदिर खोजेंगे तो हर मंदिर में भी बौद्ध मठ खोजना लोग शुरू करेंगे.
बीजेपी पर स्वामी प्रसाद मौर्य का आरोप
मौर्य ने कहा कि मैं संज्ञान में लाना चाहता हूं कि आरएसएस के प्रमुख भागवत ने भी ये कहा था कि लोग हर मस्जिद में मंदिर खोजना बंद कर दें लेकिन, भाजपा सरकार जानबूझकर आज पूरे देश में हिन्दू मुस्लिम सौहार्द बिगाड़ने में लगी है. मंदिर मस्जिद के मुद्दे उछालकर हिन्दू मुस्लिमों आपस में लड़ने की कोशिश कर रही है. जिससे यहां की ज्वलंत समस्याओं पर चर्चा न हो. इसलिए हिन्दू-मुस्लिम के बीच दंगा फसाद मूलभूत मुद्दों और समस्याओं से ध्यान हटाने के लिए भड़काने की कोशिश हो रही है.
ये कोई पहली बार नहीं है जब स्वामी प्रसाद मौर्य ने हिंन्दू मंदिर और धर्म को लेकर इस तरह की बातें की है. इससे पहले भी वो अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहे है. उन्होंने हिन्दू धर्म गुरुओं और रामचरित मानस को लेकर भी विवादित टिप्पणी की थी, जिसके बाद काफी बवाल देखने को मिला था और हिन्दू संगठनों ने उनके खिलाफ सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन तक किया था.
'सबने पुलिस को गोली चलाते हुए देखा..', जमीयत उलेमा ए हिंद के महासचिव मौलाना कासमी ने किया दावा