'स्वामी प्रसाद मौर्य की नई पार्टी से चुनाव लड़ेंगी उनकी बेटी और BJP सांसद संघमित्रा मौर्य?', इस वीडियो के जरिए सपा नेता का दावा
UP News: पूर्व समाजवादी पार्टी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने अब नई पार्टी बना ली है. इस बीच सपा नेता और अखिलेश यादव के चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव ने बड़ा दावा कर दिया है.
UP Politics: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी को एक और बड़ा झटका लगा है. समाजवादी पार्टी छोड़ने के बाद अब स्वामी प्रसाद मौर्य ने नई पार्टी का एलान कर दिया है. वरिष्ठ नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को सपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया एक्स के जरिए दी है. उनके इस फैसले के बाद सियासी बयानबाजी जारी है.
समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने अब नई पार्टी बना ली है. इस बीच सपा नेता और अखिलेश यादव के चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव ने बड़ा दावा कर दिया है. उनके इस दावे का वीडियो सपा नेता आईपी सिंह ने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, 'बदायूं से पूर्व सांसद रहे श्री धर्मेंद्र यादव ने कहा सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी जैसा विराट व्यक्तित्व और बड़े दिल का नेता आज देशभर में कोई नहीं है. स्वामी प्रसाद जी से उम्मीद करता हूँ उनकी बेटी स्वामी प्रसाद जी की नई पार्टी और सिंबल से चुनाव जरूर लडेगी.'
नई पार्टी का गठन कर लिया
स्वामी प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी से अलग होकर अपनी नई पार्टी का गठन कर लिया है. इस पार्टी का नाम राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी होगा. इसके साथ ही खबर यह भी है कि वह पार्टी का झंडा लॉन्च कर चुके हैं. नीले, लाल और हरे रंग की पट्टी वाले इस झंडे में बीच में आरएसएसपी लिखा हुआ है. बता दें कि अपने विवादित बयानों से चर्चा में रहने वाले सपा के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने इससे पहले पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया था.
स्वामी प्रसाद मौर्य ने इसकी जानकारी भी अपने एक्स अकाउंट पर दी थी. स्वामी प्रसाद ने लिखा था कि मैं नहीं समझ पाया कि मैं एक राष्ट्रीय महासचिव हूं, जिसका कोई भी बयान निजी बयान हो जाता है और पार्टी के कुछ राष्ट्रीय महासचिव व नेता ऐसे भी हैं, जिनका हर बयान पार्टी का हो जाता है, एक ही स्तर के पदाधिकारियों में कुछ का निजी और कुछ का पार्टी का बयान कैसे हो जाता है, यह समझ के परे है.