UP News: स्वामी प्रसाद मौर्य की पूर्व सांसद बेटी संघमित्रा मौर्य एमपी/एमएलए कोर्ट में हाजिर हुई. वहीं कोर्ट ने संघमित्रा मौर्य को हिरासत में ले लिया. कोर्ट ने संघमित्रा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था. संघमित्रा मौर्य की जमानत अर्जी पर सुनवाई पूरी हुई. कुछ ही देर में कोर्ट के द्वारा आदेश जारी कर दिया जाएगा. बता दें कि संघमित्रा पर पहली शादी छुपाकर दूसरी शादी करने का आरोप है. 19 जुलाई को हुए पेशी में जब पिता बेटी कोर्ट नहीं पहुंचे थे तो एमपी/एमएलए कोर्ट ने दोनों को फरार घोषित कर दिया था.


बता दें कि तीन जनवरी 2019 को संघमित्रा मौर्य का विवाह हुआ था. शादी के समय अभियुक्ता व उसके पिता ने बताया था कि उसका अपने पहले पति से तलाक हो चुका था जबकि बाद में पता चला कि अभियुक्ता का तलाक 2021 में हुआ था. अब इस मामले में संघमित्रा कोर्ट में हाजिर हुई. दावा है कि संघमित्रा ने अपने चुनावी हलफनामे में खुद को अविवाहित बताया है और यह पूरी तरह से झूठ है. इन आरोपों के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य और उनका पूरा परिवार विवादों के घेरे में है.


बगैर तलाक के दूसरा विवाह करने का आरोप
संघमित्रा पर बगैर तलाक (Divorce)के दूसरा विवाह करने का आरोप है. दीपक कुमार स्वर्णकार का कहना है कि तीन जनवरी 2019 को उसका विवाह संघमित्रा मौर्य से हुआ था. शादी के समय अभियुक्ता व उसके पिता ने बताया था कि उसका अपने पहले पति से तलाक हो चुका था, जबकि बाद में पता चला कि अभियुक्ता का तलाक 2021 में हुआ था. कोर्ट ने संघमित्रा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया था. बता दें कि पूर्व में मौर्य परिवार इसी मामले को लेकर MP-MLA कोर्ट के खिलाफ माननीय हाई कोर्ट भी गए थे, जहां विद्वान जज जसप्रीत सिंह की अदालत ने मौर्य को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि आपके खिलाफ पर्याप्त सुबूत है.


ये भी पढ़ें: यूपी में इस बीजेपी नेता को सीएम बनता देखना चाहते हैं संजय निषाद, कर दिया बड़ा दावा