Kushinagar Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 का रिजल्ट जारी हो गया है और उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी-कांग्रेस गठबंधन ने शानदार प्रदर्शन किया है. इस चुनाव में यूपी में इंडिया गठबंधन ने 43 सीट, एनडीए को 36 सीट और एक सीट अन्य के खाते में गई है. वहीं यूपी की एक सीट ऐसी है जिसकी चर्चा हो रही है, ये सीट कुशीनगर सीट है जिस पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है.


कुशीनगर सीट पर चर्चा की विषय पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य हैं, क्योंकि उन्होंने भी इस सीट पर चुनाव लड़ा था. कुशीनगर सीट से स्वामी प्रसाद मौर्य चुनाव हार गए हैं, स्वामी प्रसाद मौर्य को इस सीट पर महज 36575 वोट ही मिल सके. 


अखिलेश यादव से की थी बगावत


पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने चुनाव से पहले ही सपा मुखिया अखिलेश यादव से बगावत की थी. स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा और अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. वहीं स्वामी प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर गंभीर आरोप लगाए थे. इसके बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपनी नई पार्टी राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी बनाई और इस पार्टी के टिकट पर ही कुशीनगर सीट पर चुनाव लड़ा था.


क्या रहा कुशीनगर सीट का रिजल्ट


कुशीनगर सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है, इस सीट पर बीजेपी के विजय कुमार दुबे 81790 वोटों से जीते हैं. उन्होंने सपा प्रत्याशी अजय प्रताप सिंह उर्फ पिंटू सैथवार को हराया है. कुशीनगर सीट पर हुए चुनाव में विजय कुमार दुबे को 516345 वोट मिले, इसके साथ ही दूसरे नंबर पर रहे सपा प्रत्याशी पिंटू सैथवार को 434555 वोट मिले. वहीं तीसरे नंबर पर आए शुभ नारायण चौहान को 67208 वोट हासिल हुए. इसके साथ ही इस सीट पर चौथे नंबर पर रहे पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य को 36575 वोट मिले.


वायनाड या रायबरेली? कौन सी सीट से सांसद रहेंगे राहुल गांधी! किशोरी लाल शर्मा ने बताई मन की बात