UP News: पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ FIR दर्ज, कोर्ट के आदेश पर लिखा गया मुकदमा
Swami Prasad Maurya FIR: एमपी-एमएलए कोर्ट के आदेश पर पूर्व मंत्री और राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ वजीरगंज थाने में मुकदमा लिखा गया है.
![UP News: पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ FIR दर्ज, कोर्ट के आदेश पर लिखा गया मुकदमा Swami Prasad Maurya FIR Registered at Wazirganj Police Station Remarks Goddess Lakshmi UP News: पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ FIR दर्ज, कोर्ट के आदेश पर लिखा गया मुकदमा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/18/344a7380ac3464b1decd4600a4e0064a1710781117254487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Swami Prasad Maurya News: राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ लखनऊ के वजीरगंज थाने में FIR दर्ज की गई है. मां लक्ष्मी के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी करने और सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने पर पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. अभद्र टिप्पणी करने के मामले में राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के मुखिया स्वामी प्रसाद मौर्य पर मुकदमा अपराध संख्या 95/2024 धारा 153(ए), 505(2) आईपीसी व आईटी एक्ट 2008 की धारा 67 के तहत केस दर्ज किया गया है.
एमपी-एमएलए कोर्ट के आदेश पर स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ वजीरगंज थाने में मुकदमा लिखा गया है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रहने के दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने एक्स पर एक विवादित टिप्पणी की थी. इस मामले को लेकर अब एमपी-एमएलए कोर्ट के आदेश के बाद पूर्व मंत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. शिकायतकर्ता रागिनी रस्तोगी का आरोप है कि पिछले साल 15 नवंबर को अखबारों में छपे स्वामी प्रसाद मौर्य के एक बयान से करोड़ों हिंदुओं की भावनाएं आहत हुई हैं.
रागिनी रस्तोगी की शिकायत के अनुसार, स्वामी प्रसाद मौय ने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए लिखा था कि जब विभिन्न धर्मों के लोग दो हाथ और दो पैरों के साथ पैदा हुए थे, तो लक्ष्मी चार हाथों के साथ कैसे पैदा हो सकती हैं. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने कई मौकों पर इसी तरह के बयान देकर हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है.
बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य का विवादों से पुराना नाता है. इससे पहले उन्होंने रामायण और राम मंदिर को लेकर भी विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि राम मंदिर में राम की प्राण प्रतिष्ठा एक पाखंड है और एक धोखा है. बीजेपी राम के नाम पर लूट रही है. ये राम का अपमान है, जो सबको जन्म देता है पीएम मोदी उनकी प्राण प्रतिष्ठा करने गए, तो क्या राम निष्प्राण थे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)