Swami Prasad Maurya Resigns: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा होने के चौथे ही दिन मंगलवार को राज्य सरकार के श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. मौर्य ने अपना त्यागपत्र राज्यपाल को भेजा है.
मत्रिमंडल से इस्तीफा देने वाले स्वामी प्रसाद मौर्या ने एबीपी न्यूज़ से कहा है कि अगले कदम का खुलासा 2 दिन में किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अगले 2 दिन में पता चलेगा कि कितने मंत्री, कितने विधायक और कितने पदाधिकारी उनके साथ आ रहे हैं. स्वामी प्रसाद मौर्य ने केशव प्रसाद मौर्य के ट्वीट पर कहा कि केशव जी को अपनी दुर्गति पर तरस आना चाहिए और अपनी स्थिति का आंकलन करना चाहिए.
केशव प्रसाद मौर्य ने की ये अपील
बता दें कि केशव प्रसाद मौर्य ने ट्विटर पर लिखा कि आदरणीय स्वामी प्रसाद मौर्य जी ने किन कारणों से इस्तीफा दिया है मैं नहीं जानता हूं. उनसे अपील है कि बैठकर बात करें. जल्दबाजी में लिये हुये फैसले अक्सर गलत साबित होते हैं.
स्वामी प्रसाद मौर्य ने राज्यपाल को संबोधित अपने त्यागपत्र में लिखा है, ''मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के मंत्रिमंडल में श्रम, सेवायोजन एवं समन्वय मंत्री के रूप में विपरीत परिस्थितियों व विचारधारा में रहकर भी बहुत ही मनोयोग के साथ उत्तरदायित्व का निर्वहन किया है, किंतु दलितों, पिछड़ों, किसानों, बेरोजगार नौजवानों एवं छोटे- लघु एवं मध्यम श्रेणी के व्यापारियों के प्रति घोर उपेक्षात्मक रवैये के कारण उत्तर प्रदेश के मंत्रिमंडल से इस्तीफा देता हूं.''
यह भी पढ़ें-
UP Assembly Election: कौन हैं Swami Prasad Maurya जिनके बसपा छोड़ने पर मायावती ने कहा था- 'शुक्रिया'