UP Politics: सपा विधायक पर क्यों भड़के स्वामी प्रसाद मौर्य? कहा- 'वो दूध पीता बच्चा है'
Ramcharitmanas Row: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) विधायक राकेश प्रताप सिंह (Rakesh Pratap Singh) पर स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने तीखा पलटवार किया है.
UP News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) अपने बयानों को लेकर बीते कुछ दिनों से सुर्खियों में हैं. पहले उन्होंने रामचरितमानस पर विवादित (Ramcharitmanas Row) बयान दिया था. इसके बाद विरोधियों पर जमकर जुबानी हमला किया. लेकिन इस बार वो सपा विधायक पर ही भड़क गए हैं.
दरअसल, सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने तीखा पलटवार किया है. उन्होंने कहा, "वो दूध पीता बच्चा है. मैंने महिलाओं और दलितों पर लिखी गई चौपाइयों को संसोधित करने की बात कही है." जबकि इससे पहले सपा विधायक ने कहा था, "रामचरितमानस पर या फिर प्रभु राम पर कोई टिप्पणी कर रहा है, तब न तो वो सनातनी हो सकता है और न ही सच्चा समाजवादी हो सकता है."
UP Politics: अखिलेश यादव के लिए मुसीबत बने ये तीन सपा विधायक, अब पार्टी के लिए खड़ी कर दी मुश्किलें
क्या बोले सपा विधायक?
सपा विधायकर ने आगे कहा, "सच्चा समाजवादी वो ही हो सकता है जो डॉ राम मनोहर लोहिया ने जो बात कही है उस बात को माने. अगर बिना कुछ जाने और बिना कुछ समझे अगर वो रामचरितमानस पर टिप्पणी कर रहे हैं तो ये अमर्यादित है. अगर हम जनप्रतिनिधि हैं तो हमें इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि हमारी टिप्पणी से कितने लोगों के मन को ठेस पहुंच रही है. कितने लोगों की भावनाएं आहत हो रही हैं."
उन्होंने आगे कहा, "विधायक रहूं या ना रहूं चुप नहीं रहूंगा. प्रभु राम पर टिप्पणी करने वाला सनातनी नहीं हैं. मानस पर टिप्पणी करने वाली समाजवादी नहीं हैं." बता दें कि राकेश प्रताप सिंह के अलावा भी कई सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का विरोध कर रहे हैं. सपा नेता रोली तिवारी मिश्रा ने भी स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान का जबरदस्त विरोध किया है. जबकि दूसरी ओर स्वामी प्रसाद मौर्य अपने विरोधियों पर जमकर निशाना साध रहे हैं. ऐसे में दोनों ओर से जारी बयानबाजी लगातार बढ़ती ही जा रही है.