UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी से विधानसभा चुनाव होने जा रहा है. जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है. वैसे वैसे ही राजनीतिक माहौल गरमा रहा है. इस चुनाव में नजर कई हॉट सीटों पर होगी. दरअसल हाल ही में ज्यादातर नेता दूसरी पार्टी में शामिल हुए. दल बदलने वाले नेताओं में से एक बिधूना से विधायक विनय शाक्य हैं जो बीजेपी छोड़कर सपा में शामिल हुए हैं. बीजेपी ने बिधूना से विनय शाक्य की बेटी रिया शाक्य को टिकट दिया है.
बीजेपी छोड़ने वाले दूसरे बड़े नेता स्वामी प्रसाद मौर्य हैं 14 जनवरी को वो सपा में शामिल हुए. वहीं उनकी बेटी संघमित्रा मौर्या बीजेपी नेता और बदायूं से सांसद हैं. स्वामी प्रसाद मौर्य ने बताया था कि बीजेपी में पिछड़ों का सम्मान नहीं होता है. लेकिन उनकी बेटी इस बात से इनकार करती हैं. बदायूं सांसद संघमित्रा मौर्या ने मुताबिक बदायूं के 6 विधानसभा सीटों पर बीजेपी का कब्जा होगा. उन्होंने एक बयान में कहा, 'मैं बीजेपी सांसद हूं,पार्टी कार्यकर्ता हूं और विधानसभा चुनाव में बीजेपी को पूर्ण बहुमत से जिताने का कार्य करूंगी.'
संघमित्रा ने फेसबुक पर पोस्ट के एक सवाल के जवाब में बताया था, 'बहन और बेटियों की जाति और धर्म कब से होने लगा, मैंने उन फेसबुकियों पर पोस्ट किया था जो बिन मांगे सलाह देते रहते है. जो घर बैठकर किसी पर भी टीका टिप्पणी कर देते हैं.'
बीजेपी सरकार जनता की आंखों में झोंक रही है धूल- स्वामी
सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने 24 जनवरी को वर्चुअल रैली के दौरान बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि योगी सरकार जनता की आंखों में धूल झोंकने का काम कर रही है. बीजेपी सरकार गुंडों को खत्म करने का दावा करती है लेकिन गोरखपुर में गुंडाराज है. लखीमपुर में राज्यमंत्री का बेटा किसानों पर गाड़ी चढ़ा देता है लेकिन उस पर होने वाली कार्रवाई संतोषजनक नहीं है.
बेटी संघमित्रा मौर्य बीजेपी के लिए कर रही हैं कैपेंन
स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी संघमित्रा मौर्य 25 को बदायूं पहुंची. वे बीजेपी उम्मीदवारों के नामांकन के दौरान दिखी. संघमित्रा का दावा है कि बदायूं की सभी सीटों पर बीजेपी की जीत होगी. संघमित्रा ने कहा कि वे बीजेपी की सदस्य हैं. वे हमेशा इस पार्टी में रहेंगी और आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी के लिए प्रचार भी करेंगी.
यह भी पढ़ें