UP Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपनी नई पार्टी 'राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी' लॉन्च कर दी है. स्वामी प्रसाद मौर्य ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में एक कार्यक्रम के दौरान इसकी घोषणा की है. इस कार्यक्रम में स्वामी प्रसाद मौर्य ने फिर से राम मंदिर को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी धर्म के नाम पर धूल झोंक रही है. आपको मुद्दे से भटका रही है, धर्म और राम की दुहाई देके वोट बटोरना चाहती है. राम की प्राण प्रतिष्ठा एक पाखंड है और एक धोखा है.


वहीं स्वामी प्रसाद मौर्य ने ने कहा कि संविधान की व्यवस्था के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, देश का संविधान ही खतरे में है. बिना विज्ञापन निकाले ही नौकरियों दी जा रही हैं, जनता के साथ धोखा हो रहा है. युवा बेरोजगार हो रहा है, रोटी के लिए मोहताज है. मंहगाई से कमर टूट रही है, बीजेपी की सरकार ने धोखा किया है. किसानों के साथ दुश्मन जैसा व्यवहार किया जा रहा है. मैं कहना चाहता हूँ कि इस देश की आजादी में जिनका योगदान है उनके खिलाफ ये काम सही नहीं है.


स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा सरकारी संपदा को उद्योगपतियों को दे दिया गया है, बीजेपी राम के नाम पर लूट रही है. ये राम का अपमान है, जो सबको जन्म देता है पीएम मोदी उनकी प्राण प्रतिष्ठा करने गए. तो क्या राम निष्प्राण थे, ये तो भगवान को भी धोखा दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि कांशीराम तो सम्राट अशोक के सपनों का भारत बनाना चाहते थे, उनके सपने को साकार करने के लिए हम किसी भी प्रकार का खतरा उठा लेंगे.


वहीं किसानों के आंदोलन के मुद्दे पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा दोगुनी लाभकारी वादा करने वाली सरकार आज एमएसपी (MSP) की मांग पर लाठियां बरसा रही है. किसान आंदोलन ना करे, धर्म की गुट्टी पिलाकर उसको चुप करना चाहते हैं.


सपा-कांग्रेस गठबंधन से नाराज हैं नेता? राजेश मिश्रा ने खोला मोर्चा, कहा- देश को जातियों में बांट रहे राहुल गांधी