Lok Sabha Election 2024: सपा से अलग हुए स्वामी प्रसाद मौर्य I.N.D.I.A गठबंधन का बनेंगे हिस्सा, खुद के चुनाव लड़ने पर जल्द करेंगे एलान
UP Politics: सपा से अलग होने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने बड़ी घोषणा की है. खुद के चुनाव लड़ने के सवाल का भी उन्होंने जवाब दिया. उन्होंने कई दिनों से चली आ रही अटकलों पर विराम लगा दिया.
UP Lok Sabha Election 2024: समाजवादी पार्टी (SP) से अलग होने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने अपनी पार्टी का एलान कर दिया है. इसी बीच स्वामी प्रसाद मौर्य ने लोकसभा चुनाव से पहले बने इंडिया गठबंधन (I.N.D.I.A Alliance) का हिस्सा होने की बात कही. स्वामी प्रसाद मौर्य ने खुद के चुनाव लड़ने सवाल का जवाब टाल दिया. उन्होंने कहा इस सिलसिले में जल्द एलान करेंगे. सपा की प्राथमिक सदस्यता और एमएलसी पद से इस्तीफा देने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य के राजनीतिक पारी की अटकलें लगाई जा रही थीं.
स्वामी प्रसाद मौर्य लगातार बीजेपी के खिलाफ आक्रामक बने हुए थे. उनके बयान से सपा को भी असहज स्थिति का सामना करना पड़ रहा था. खुद सपा नेता भी विवादित टिप्पणी मामले में स्वामी प्रसाद मौर्य के मुखर हो गए थे. सपा से अलग होने के बाद माना जा रहा था कि स्वामी प्रसाद इंडिया गठबंधन का हिस्सा होंगे. अटकल, अफवाह और चर्चा को विराम लगाते हुए अब उन्होंने विपक्षी मोर्चे में जाने की घोषणा कर दी है. उन्होंने 13 फरवरी को सपा के राष्ट्रीय महासचिव पद से त्याग पत्र दे दिया था.
इंडिया गठबंधन का हिस्सा बनेंगे स्वामी प्रसाद मौर्य
राज्यसभा उम्मीदवारों का एलान होने के बाद सपा में बगावत फूट पड़ी थी. स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा में भेदभाव होने का आरोप लगाते हुए महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया था. एक सप्ताह बाद 20 फरवरी को उन्होंने सपा की प्राथमिक सदस्यता और एमएलसी पद भी छोड़ने की घोषणा कर दी. सपा से अलग होने के बाद एनडीए गठबंधन में शामिल होने की उम्मीद कम लग रही थी. वजह थी स्वामी प्रसाद मौर्य की बीजेपी के खिलाफ आक्रामकता.
खुद के लोकसभा चुनाव लड़ने पर जानें क्या कहा?
हालांकि अब साफ हो गया है कि स्वामी प्रसाद मौर्य एनडीए गठबंधन का हिस्सा नहीं बनेंगे. स्वामी प्रसाद मौर्य की गठित नई पार्टी इंडिया गठबंधन का हिस्सा बनेगी. खुद की राष्ट्रीय सोशित समाज पार्टी के बैनर तले लोकसभा चुनाव लड़ने के संबंध में उन्होंने कहा कि फैसला लेने के बाद जल्द एलान किया जाएगा.