Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से सियासी हलचल बढ़ गई है. बीएसपी ने कुछ और उम्मीदवार का नाम फाइनल कर लिया है और कुछ सीटों पर अपने उम्मीदवारों को भी बदला है. हालांकि अभी तक इसका आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है. लेकिन सूत्रों की मानें तो दोपहर तक इनके नाम का ऐलान होने की संभावना है.
पूर्व मंत्री और राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य अब कुशीनगर से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं. सूत्रों की मानें तो बीएसपी ने उन्हें अपना प्रत्याशी बनाया है. सूत्रों की मानें तो स्वामी प्रसाद मौर्य के नाम का ऐलान सोमवार को होने की संभावना है. पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने हाल में ही समाजवादी पार्टी से इस्तीफा दिया था. वह सपा से एमएलसी भी थे इस्तीफा देने के बाद उन्होंने एमएलसी पद भी छोड़ दिया था. इसके बाद उन्होंने राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी बनाई थी.
इनके साथ गठबंधन की थी चर्चा
हालांकि नई पार्टी बनाए जाने के बाद उनके इंडिया गठबंधन के साथ जाने की अटकलें थी. उन्होंने अपने बयानों के जरिए इसके संकेत भी दिए थे. बात में स्वामी प्रसाद मौर्य और ओवैसी के बीच गठबंधन की अटकलें चलीं लेकिन ऐसा नहीं हुआ, जिसके बाद उन्होंने कुशीनगर से लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. लेकिन अब बीएसपी ने स्वामी प्रसाद मौर्य को अपना उम्मीदवार बनाया लिया है.
गौरतलब है कि पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य पहले बीएसपी में थे, बीएसपी ने उन्हें प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी दी थी. हालांकि बीएसपी सुप्रीमो मायावती के साथ मतभेद के कारण स्वामी प्रसाद मौर्य ने पार्टी छोड़ दी थी. उसके बाद वह बीजेपी में चले गए थे. योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली पहली सरकार में वह कैबिनेट मंत्री भी थे.
लेकिन बीते विधानसभा चुनाव से पहले उनका मन बदला और वह सपा में चले गए. सपा के टिकट पर ही उन्होंने विधानसभा चुनाव लड़ा और हार गए. हालांकि इसके बाद भी अखिलेश यादव ने उन्हें एमएलसी बनाया था. इसके बाद सपा में भी उनका मन नहीं गया और पार्टी से इस्तीफा दे दिया था.