Ramcharitmanas Row: गला काटने की धमकी पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने दी प्रतिक्रिया, इन्हें बताया 'शैतान' और 'हैवान'
Swami Prasad Maurya: सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि ''जिन पाखंडी बाबाओं ने उनका सिर काटने के लिए 21 लाख का इनाम देने की घोषणा की थी अब वो उनकी तस्वीर को तलवार से काट रहे हैं.''
![Ramcharitmanas Row: गला काटने की धमकी पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने दी प्रतिक्रिया, इन्हें बताया 'शैतान' और 'हैवान' swami prasad maurya react on ramcharitmanas row and jagatguru pramhans acharya Ramcharitmanas Row: गला काटने की धमकी पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने दी प्रतिक्रिया, इन्हें बताया 'शैतान' और 'हैवान'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/01/dff92bacc4918f0bb01c44758446e4f91675236536940275_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ramcharitmanas Controversy: रामचरितमानस पर छिड़े विवाद पर से भड़के अयोध्या के संत जगतगुरु परमहंस आचार्य (Jagatguru Paramhans Acharya) ने स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) का खुद गला काटने की धमकी दी है, जिसपर अब सपा (SP) नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की प्रतिक्रिया सामने आई है. सपा नेता ने एक बार फिर इस मामले पर साधु संतों पर निशाना साधते हुए कहा कि 'जिन पाखंडी बाबाओं ने उनका सिर काटने के लिए 21 लाख का इनाम देने की घोषणा की थी अब वो उनकी तस्वीर को तलवार से काट रहे हैं.' मौर्य ने कहा कि 'ऐसे बाबाओं को पलटी मारने वाले बाबा कहें या थूक चाटने वाले हैवान'.
स्वामी प्रसाद मौर्य लगातार अपने बयान पर कायम हैं और साधु संतों के विरोध को लेकर पलटवार भी कर रहे हैं. अपने ताजा बयान में उन्होंने जगतगुरु परमहंस आचार्य पर निशाना साधते हुए अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किया और कहा कि, "समस्त महिला समाज व शूद्रवर्ण के सम्मान की बात क्या किया, मानो पहाड़ टूट गया. जिन दंभी, पाखंडी, छद्मभेशी बाबाओं ने सिर काटने वालो को 21लाख ₹ देने की घोषणा की थी, वही बाबा फोटो को तलवार से काटकर अपने शैतान होने की पुष्टि कर दी. अब इन्हे पलटी मार बाबा कहें या थूक कर चाटने वाला हैवान."
दरअसल, जगतगुरु परमहंस आचार्य ने मंगलवार को विरोध स्वरूप मौर्य की फोटो को तलवार से काटा था और कहा था कि अगर अब भी स्वामी प्रसाद मौर्य नहीं सुधरे तो वो खुद अपने हाथों से उनका सिर कलम कर देंगे. उन्होंने कहा कि धर्म की रक्षा के लिए राक्षसों का वध करना हमारी संस्कृति में हैं. वहीं परमहंस आचार्य ने इसे सपा और मौर्य की राजनीति बताया और कहा कि वो हिन्दुओं को हिन्दुओं से लड़ाना चाहते हैं इसलिए ऐसी बातें कर रहे हैं. अगर जाति को लेकर उन्हें इतनी चिंता है और वर्ण व्यवस्था समाप्त करना चाहते हैं तो स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपनी बेटी की शादी दलित के यहां क्यों नहीं की अखिलेश यादव ने अपने परिवार में कितनी बेटियों की शादी दलितों के यहां की है.
ये भी पढ़ें- Budget 2023: अखिलेश यादव की बजट पर पहली प्रतिक्रिया, बीजेपी पर जमकर भड़के सपा प्रमुख
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)