UP Politics: केशव प्रसाद मौर्य ने की CM योगी की तारीफ तो स्वामी प्रसाद मौर्य बोले- 'ऊट पहाड़ के नीचे'
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य द्वारा सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ किए जाने के बाद अब राज्य में सियासी हलचल तेज हो गई है. इस मुद्दे पर अब राजनीतिक बयानबाजी हो रही है.
UP Politics: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य द्वारा सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ किया जाना चर्चा का विषय बना हुआ है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है और राजनीति में रूची रखने वालों के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है. दूसरी ओर पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की प्रतिक्रिया आई है.
पूर्व मंत्री ने इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, 'उत्तर प्रदेश में एक ऐसी भी उपमुख्यमंत्री है जो कल तक मुख्यमंत्री को हटाने का अभियान चला रहे थे आज गुणगान करते नजर आ रहे हैं , लगता है अब आया है "ऊट पहाड़ के नीचे" यानी उपमुख्यमंत्री साहब को पता चल गया कि भा.ज.पा. में दलित व पिछड़े वर्ग के नेताओं की हैसियत क्या है.'
UP News: यूपी की जहरीली हवा में बारिश ने दी राहत, 40% तक हुआ सुधार, यहां देखें कई शहरों के आंकड़े
तारीफ में कही ये बात
दरअसल, मिर्जापुर में एक कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मंच से सीएम योगी की तारीफ की थी. इस दौरान उन्होंने मंझवा विधानसभा में उपचुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि पीएम मोदी हमारे नेता दुनिया के सबसे प्रभावशाली और शक्तिशाली नेता हैं और सीएम योगी अन्य मुख्यमंत्रियों की तुलना में सबसे अच्छे, उनके जैसा कोई है क्या, नहीं.
गौरतलब है कि इससे पहले सीएम योगी और केशव प्रसाद मौर्य को लेकर कई मीडिया रिपोर्टस् में तमाम दावे किए गए थे. इन दावों का दौर लोकसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद शुरू हुआ था. तब कई मीडिया रिपोर्टस् में मुख्यमंत्री बदले जाने की चर्चा हुई थी. लेकिन अब उपचुनाव से पहले डिप्टी सीएम कुछ और संकेत दे रहा है.
बता दें कि कुछ मीडिया रिपोर्टस् में केशव प्रसाद मौर्य और सीएम योगी के बीच खटपट होने का भी दावा किया गया था. मुख्यमंत्री द्वारा बुलाई कई कुछ बैठकों में डिप्टी सीएम के नहीं जाने के बाद इन अटकलों को और हवा मिली थी. लेकिन अब डिप्टी सीएम के इस बयान से नई चर्चा शुरू हो गई है.