Ramcharitmanas Row: भारी विरोध के बीच पहली बार बोले स्वामी प्रसाद मौर्य, भूपेंद्र चौधरी के बयान पर किया पलटवार
UP Politics: यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के बयान पर पलटवार करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि ''उन्होंने जितनी भी अशुभ बातें की हैं वो उन्हें मुबारक.''
Ramcharitmanas Controversy: समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और यूपी के पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) इन दिनों सबके निशाने पर हैं. रामचरितमानस (Ramcharitmanas) को लेकर विवादित बयान के बाद न सिर्फ विरोधी बल्कि उनकी पार्टी के नेता भी खिलाफ हो गए हैं. यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी (Bhupendra Chaudhary) ने तो एक कदम आगे बढ़कर उन्हें विक्षिप्त तक कह दिया. अब इस विवाद के बीच पहली बार स्वामी प्रसाद मौर्य की प्रतिक्रिया आई है.
यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के बयान पर समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने लखनऊ में कहा, ''उन्होंने जितनी भी अशुभ बातें की हैं वो उन्हें मुबारक.'' बता दें कि इससे पहले मुरादाबाद में भूपेंद्र चौधरी ने कहा था कि ''स्वामी प्रसाद मौर्य जैसे लोग विक्षिप्त हैं और अखिलेश यादव को बताना चाहिए ये उनकी पार्टी का विचार है या स्वामी प्रसाद का निजी विचार हैं. सपा हमेशा देश विरोधी लोगों के साथ खड़ी रही.''
स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिया था ये विवादित बयान
बता दें कि समाजवादी पार्टी के एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य ने रविवार को कहा था, ''रामचरितमानस की कुछ पंक्तियों में जाति, वर्ण और वर्ग के आधार पर यदि समाज के किसी वर्ग का अपमान हुआ है तो वह निश्चित रूप से धर्म नहीं है. यह 'अधर्म' है, जो न केवल बीजेपी बल्कि संतों को भी हमले के लिए आमंत्रित कर रहा है.'' मौर्य ने कहा था, ''रामचरित मानस की कुछ पंक्तियों में जातियों के नामों का उल्लेख है जो इन जातियों के लाखों लोगों की भावनाओं को आहत करती हैं.''
स्वामी प्रसाद मौर्य ने मांग की कि पुस्तक के ऐसे हिस्से, पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए, जो किसी की जाति या किसी चिह्न के आधार पर किसी का अपमान करते हैं.