UP Election 2022: स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद अब बीजेपी छोड़कर सपा में जा सकते हैं ये विधायक, जानिए- क्या कहा
स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद शाहजहांपुर के तिलहर से विधायक और स्वामी प्रसाद मौर्य के करीबी रोशनलाल वर्मा उनका इस्तीफा लेकर राजभवन पहुंचे.
![UP Election 2022: स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद अब बीजेपी छोड़कर सपा में जा सकते हैं ये विधायक, जानिए- क्या कहा Swami Prasad Maurya resignation BJP MLA Roshan Lal Verma from Tilhar Shahjahanpur can also resign UP Election 2022: स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद अब बीजेपी छोड़कर सपा में जा सकते हैं ये विधायक, जानिए- क्या कहा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/11/0de21957d3edaf3f34da115052221d39_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफा देने के बाद बीजेपी के एक और विधायक के पार्टी से इस्तीफा देने के कयास लगाए जा रहे हैं. मौर्य के इस्तीफा देने के बाद बीजेपी विधायक रोशन लाल वर्मा ने कहा है कि, मेरे पास उनके (स्वामी प्रसाद मौर्य) इस्तीफे की हार्ड कॉपी है. जमा करेंगे. इस्तीफे पर विचार करेंगे. इसके बाद निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि आपको 14 जानवरी तक पता चल जाएगा. बता दें कि रौशन लाल वर्मा शाहजहांपुर के तिलहर से बीजेपी के विधायक हैं.
बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका आज तब लगा जब उसके कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस्तीफा दे दिया. सपा नेता अखिलेश यादव ने उनके साथ ट्विटर पर एक तस्वीर भी शेयर की है. बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य पिछड़ों के बड़े नेता हैं और 30 साल से अधिक समय से राजनीति में हैं.
बीजेपी विधायक ने क्या कहा
स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद शाहजहांपुर के तिलहर से विधायक और स्वामी प्रसाद मौर्य के करीबी रोशनलाल वर्मा उनका इस्तीफा लेकर राजभवन पहुंचे. उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य जहां जाएंगे मैं भी वहीं जाउंगा क्योंकि वे मेरे नेता हैं. बता दें कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 14 जनवरी से नामांकन शुरू होगा. यहां 7 चरणों में मतदान होंगे. 10 मार्च को मतगणना होगी. इसके साथ ही 4 और राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं.
ये भी पढ़ें:
यूपी के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिया इस्तीफा, समाजवादी पार्टी में हो सकते हैं शामिल
अखिलेश यादव से मिले स्वामी प्रसाद मौर्य, सपा प्रमुख ने ट्विटर पर तस्वीर शेयर करते हुए दिया ये संकेत
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)