Swami Prasad Maurya In Firozabad: फिरोजाबाद में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा करने पहुंचे पूर्व मंत्री और सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने दावा किया कि इस बार योगी सरकार का सूपड़ा साफ होने वाला है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ये लोग दावा तो सबका साथ सबका विकास का करते हैं लेकिन हकीकत में इन्होंने विकास नहीं किया बल्कि सत्यानाश कर दिया. 


यूपी चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी छोड़कर सपा में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने योगी सरकार को जमकर खरी खोटी सुनाई. उन्होंने सपा प्रत्याशी के समर्थन में वोट डालने की अपील करते हुए मंच से कहा कि ऐसी आंधी और तूफान चला है, जिसमें योगी की सरकार का सूपड़ा साफ होने वाला है. हमने 5 साल तक इनके साथ रहकर इनके असली चेहरे को देखा है. जो कहते हैं उसका उल्टा करते हैं. नारा दिया था सबका साथ सबका विकास. उसका उल्टा कर दिया, ना किया विकास कर दिया सत्यानाश.

स्वामी में बेरोजगारी के मुद्दे पर भी योगी सरकार को घेरा और कहा कि बीजेपी ने नौजवानों को नौकरियां देने का वादा किया था. नौकरी तो नहीं मिली नौकरी के नाम पर पुलिस की लाठियां खानी पड़ी, योगी सरकार में जो भी परीक्षा हुई, पेपर लीक हो गया और भर्ती भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई. किसानों की बात करें तो किसानों के खिलाफ बिल लाए जिसने किसानों की कमर तोड़ने की कोशिश की.


मौर्य ने आरोप लगाया कि योगी अपनी जाति के लोगों को आगे बढ़ा रहे हैं. एनकाउंटर भी जात देखकर करते हैं. अगर योगी जी की जाति का कोई अपराधी है वह बाहर नजर आता है और अन्य बिरादरी का कोई अपराधी है तो उसका सीधा एनकाउंटर होता है. ये जातिवादी हैं और अपनी जाति के अलावा किसी को पसंद नहीं करते इसलिए बारी-बारी सबके साथ धोखा करते हैं.


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022: सिराथू में रिश्तों की अनूठी जंग, केशव प्रसाद मौर्य हैं बेटे तो पल्लवी भी कर रही हैं बहू होने का दावा


UP सरकार ने CAA विरोधी प्रदर्शनकारियों के खिलाफ नोटिस वापस लिए, सुप्रीम कोर्ट को दी यह जानकारी