UP Politics: 'लोकतंत्र के हत्यारे बेनक़ाब..', चंडीगढ़ मेयर इलेक्शन पर SC के फैसले पर बोले स्वामी प्रसाद मौर्य
Swami Prasad Maurya News: चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने फ़ैसला दिया है उस पर स्वामी प्रसाद मौर्य की प्रतिक्रिया सामने आई है.
![UP Politics: 'लोकतंत्र के हत्यारे बेनक़ाब..', चंडीगढ़ मेयर इलेक्शन पर SC के फैसले पर बोले स्वामी प्रसाद मौर्य Swami Prasad Maurya said on supreme court decision on Chandigarh mayor election UP Politics: 'लोकतंत्र के हत्यारे बेनक़ाब..', चंडीगढ़ मेयर इलेक्शन पर SC के फैसले पर बोले स्वामी प्रसाद मौर्य](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/21/cefc5fd97d68c9e61bdbcff0b14fcbd51708477890944275_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chandigarh Mayor Election Case: चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद समाजवादी पार्टी से बग़ावत करने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य की प्रतिक्रिया सामने आई हैं. मौर्य ने कोर्ट के फ़ैसले का स्वागत किया और आरोप लगाया कि चुनावों में ईवीएम का दुरुपयोग करके चुनाव में भ्रष्टाचार किया जा रहा है. इससे लोकतंत्र की हत्या करने वाले लोगों के चेहरे बेनक़ाब हो गए हैं.
स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक्स पर लिखा, 'आखिर ईवीएम का दुरूपयोग कर चुनाव जितने के चुनावी भ्रष्टाचार का भंडाफोड़ हो ही गया, चंडीगढ़ के मेयर चुनाव में मा. सर्वोच्च न्यायालय ने आप पार्टी के मेयर उम्मीदवार कुलदीप कुमार को, जिसे जितने के बावजूद भी हराया गया था, उसे नया मेयर घोषित किया. मा. सर्वोच्च न्यायालय के इस ऐतिहासिक निर्णय से जहाँ न्यायपालिका में विश्वास और बढ़ा वही दूसरी ऒर लोकतंत्र के हत्यारों का चेहरा भी बेनक़ाब हुआ. माननीय सर्वोच्च न्यायालय के इस निर्णय का हम स्वागत करते हैं.'
सुप्रीम कोर्ट ने चंडीगढ़ मेयर इलेक्शन में बाज़ी पलटते हुए आप और कांग्रेस के संयुक्त प्रत्याशी कुलदीप कुमार को को विजयी घोषित कर दिया है. कोर्ट ने आठ वोटों को अमान्य करार दिए जाने के मामले में रिटर्निंग ऑफ़िसर अनिल मसीह को कड़ी फटकार लगाई है और कहा कि इन बैलेट पेपर को मान्य माना जाएगा. इसके साथ ही अनिल मसीह को कोर्ट की अवमानना का नोटिस जारी किया गया है.
कोर्ट के फ़ैसले का विपक्षी दलों ने किया स्वागत
सुप्रीम कोर्ट का फ़ैसला आने के बाद विपक्षी दल सत्ताधारी बीजेपी पर हमलावर है. आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इस फ़ैसले के लिए सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद दिया और कहा कि देश के अंदर लोकतंत्र को कुचला जा रहा है. बीजेपी ने चुनाव और वोटों को चोरी कर लिया था, लेकिन ये जीत हम उनसे छीनकर ला रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी को एकता और मज़बूत रणनीति से हराया जा सकता है.
वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने चंडीगढ़ मेयर इलेक्शन को भाजपा की साज़िश बताते हुए लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाया.
UP Politics: बदायूं से टिकट मिलने के बाद चाचा शिवपाल की पहली प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)