UP News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) अपने बयानों बीते दिनों सुर्खियों में रहे हैं. उन्होंने पहले रामचरितमानस (Ramcharitmanas) के कुछ पंक्तियों को हटाने की मांग रखी. इसके बाद अपने विरोधियों पर जमकर जुबानी हमले किए. हालांकि अब सपा नेता का बीजेपी (BJP) सांसद पर चौंकाने वाला बयान आया है. 


दरअसल, निजी चैनल के साथ इंटरव्यू में महिलाओं से जुड़े सवाल के दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य से पूछा गया, "बीजेपी में स्वामी प्रसाद मौर्य की फेवरेट महिला नेता कौन है, जिनकी राजनीति से आप सहमत हैं?" इस सवाल का जवाब देते हुए सपा नेता ने जिसका नाम लिया वो चौंकाने वाला था. उन्होंने सवाल का जवाब देते हुए मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी का नाम लिया है. 


Shri Krishna Janmabhoomi मामले में सभी पक्षों को 10 दिन के अंदर जवाब दाखिल करने के निर्देश, 4 अप्रैल को अगली सुनवाई


क्या दिया जवाब?
सपा नेता ने कहा, "देखिए बीजेपी में तो कोई ऐसी महिला नेता नहीं थी. पहले सुषमा स्वराज का एक नाम था लेकिन उनके बाद उस गरिमा और उस ऊंचाई का कोई नेता बीजेपी में नहीं है." जब उनसे फेवरेट अभिनेता के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "मैं फिल्में तो बहुत कम देखता हूं, बचपन में देखते रहे हैं. लेकिन उस समय तो मैं धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन की, हेमा मालिनी की फिल्म देखा करते थे."


उन्होंने आगे कहा, "लेकिन वर्तमान में फिल्म देखने का मौका ही नहीं लगता है." हालांकि बीते दिनों में स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी पर जमकर जुबानी हमले किए हैं. मंगलवार को भी उन्होंने कहा था, "अब पूरे देश में लोगों ने अपने आप रामचरितमानस का पाठ कराना बंद कर दिया, इसलिए सरकार अपने खर्चे से मानस की पाठ कराने पर मजबूर हो रही है."


बता दें कि सपा नेता पहले बीजेपी में थे लेकिन यूपी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले उन्होंने पार्टी छोड़ी थी. तब योगी आदित्यनाथ की पहली सरकार में स्वामी प्रसाद मौर्य मंत्री थे. अभी भी उनकी बेटी संघमित्रा मौर्य बदायूं से बीजेपी की सांसद हैं.