UP News: आगरा में स्वामी प्रसाद मौर्य पर फेंका गया जूता, आरोपी युवक को पुलिस ने दबोचा
Swami Prasad Maurya News: आगरा पहुंचे स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले को रोकने का प्रयास किया गया और इस काफिले को काले झंडे भी दिखाए गए. वहीं पूर्व मंत्री के काफिले पर स्याही भी फेंकी गई.
Agra News: आगरा के फतेहाबाद में राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य पर एक युवक ने जूता फेंक दिया. हालांकि इस हमले में स्वामी प्रसाद मौर्य बाल-बाल बच गए और पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य अपनी पार्टी के प्रत्याशी होतम सिंह निषाद के पक्ष में थाना डौकी क्षेत्र के माता सती मंदिर पर जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान भीड़ से उठकर आए एक युवक ने पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने जूता फेंका. वहीं पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए युवक को हिरासत में लिया.
धर्मेंद्र धाकड़ नाम के व्यक्ति ने स्वामी प्रसाद मौर्य के ऊपर जूता फेंका था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और अब पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. आरोपी का विरोध करने की वजह क्या थी, इस तरह की घटना को क्यों अंजाम दिया और किस संगठन से जुड़ा हुआ है इसकी जांच अब पुलिस कर रही है. एसीपी फतेहाबाद अमरदीप ने बताया कि स्वामी प्रसाद मौर्य की जनसभा में चल रही थी, इसी दौरान एक व्यक्ति ने जूता फेंक दिया, आरोपी व्यक्ति का नाम धर्मेंद्र धाकड़ है, मामले की जांच की जा रही है कि किस संगठन से है.
अखिल भारत हिंदू महासभा ने ली जिम्मेदारी
इससे पहले आगरा पहुंचे स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले को रोकने का प्रयास किया गया और इस काफिले के काले झंडे भी दिखाए गए. वहीं पूर्व मंत्री के काफिले पर स्याही भी फेंकी गई और स्वामी प्रसाद मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए. वहीं अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारी ने बयान जारी कर इस पूरी घटना की जिम्मेदारी ली है.
रामायण पर दिया था विवादित बयान
बता दें कि सपा से इस्तीफा देने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपनी अलग पार्टी बनाई है, जिसका नाम राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी है. इस पार्टी ने यूपी में लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार भी चुनावी मैदान में उतारे हैं. स्वामी प्रसाद मौर्य अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. उन्होंने रामायण और सानतन को लेकर भी काफी विवादित बयान दिए हैं. उनके इन बयनों पर काफी विवाद भी हुआ, इतना नहीं जब वह सपा में थे तो इनके बयानों को लेकर सपा के कुछ नेताओं ने भी नाराजगी जताई थी. इसके बाद भी उन्होंने कई ऐसे बयान दिए दो विवादस्पद थे.
Lok Sabha Elections 2024: सीएम योगी ने सपा-कांग्रेस गठबंधन को बताया अनाड़ी, राहुल गांधी पर भी कसा तंज