UP News: राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तंज कसा है. पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव बीजेपी के पदचिन्ह पर चलते हैं. पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने दावा किया है कि अखिलेश यादव सेकुलर बनने का ढोंग करते हैं.
वहीं स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि बीजेपी जो काम कहती है अखिलेश यादव वही करते हैं. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव साफ्ट हिंदू की बात करते हैं, हिंदू का मतलब मोदी और योगी हार्ड हिंदू है. वहीं स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि सपा कार्यालय में शालिग्राम की पूजा करना सेकुलर होना खारिज करता है. आज तक बीजेपी ने अपने कार्यालय में शालिग्राम की पूजा नहीं कराई है.
पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि बीजेपी ने अपने कार्यालय में अपने किसी भी हिंदू धर्म के आराध्य की पूजा नहीं की है. सेकुलर का ढोंग करने वाले अखिलेश ने अपने सपा कार्यालय में शालिग्राम की पूजा की है. सपा कार्यालय में पूजा कराकर अखिलेश यादव ने साबित कर दिया है कि वो सेकंड बीजेपी वाले हैं.
स्वामी प्रसाद मौर्य ने पहले समाजवादी पार्टी के महासचिव का पद छोड़ा था और फिर सपा की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया था. स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा पर भेदभाव का आरोप लगाया था और एमलएसी पद से भी त्यागपत्र दे दिया था. स्वामी प्रसाद मौर्य ने जब से अखिलेश यादव का साथ छोड़ा है तभी से वह सपा पर लगातार हमलावर हैं. स्वामी प्रसाद मौर्य अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य कुशीनगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं और इस सीट पर सातवें चरण में 1 जून को मतदान होना है.
फिर वाराणसी आ रहे हैं पीएम नरेंद्र मोदी, बीते एक हफ्ते में है काशी का दूसरा दौरा