UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने तीन और उम्मीदवारों की सूची जारी की है. यूपी के पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य कुशीनगर की फाजिलनगर सीट से चुनाव लड़ेंगे जबकि अभिषेक मिश्रा को लखनऊ की सरोजिनी नगर सीट से टिकट दिया गया है. पल्लवी पटेल को कौशांबी से उम्मीदवार बनाया गया है.


मालूम हो कि एबीपी गंगा ने दारा सिंह चौहान और स्वामी प्रसाद मौर्य के बीजेपी से जाने के दिन ही बता दिया था कि ये दोनों अपनी जीती हुई सीट जहां से ये विधायक थे वहां से लड़ना नहीं चाहते हैं. स्वामी फ़ाज़िलनगर से लड़ना चाहते हैं और दारा सिंह चौहान घोसी से लड़ना चाहते थे. लेकिन भाजपा उनकी मूल सीट छोड़कर ये सीट देने को तैयार नहीं हुई थी.


अब स्वामी पड़रौना की जगह फ़ाज़िलनगर से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं दारा सिंह मधुबन की जगह घोसी से सपा प्रत्याशी हैं.


कौन हैं स्वामी प्रसाद मौर्य?


- यूपी सरकार में मंत्री थे और 5 बार के विधायक हैं


- पिछड़े समाज के बड़े नेता हैं


- 80 के दशक से राजनीति में हैं


- बीएसपी के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं


- 2012 से 2016 तक यूपी विधानसभा के नेता विरोधी दल रहे


- 8 अगस्त 2016 को बीजेपी में शामिल हुए थे


- इनकी बेटी संघमित्रा मौर्या बदायूं से बीजेपी की सांसद हैं


- बीजेपी से पहले लोकदल और बसपा में रह चुके हैं.


- 2022 चुनाव से पहले सपा में शामिल हो गए हैं


यह भी पढ़ें-


UP Election 2022: 'मैं हेमा मालिनी नहीं बनना चाहता', जानें- RLD प्रमुख जयंत चौधरी ने ऐसा क्यों कहा


UP Election 2022: लखनऊ में सियासी सस्पेंस खत्म, एसपी के बाद बीजेपी ने भी अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया, चौंकाने वाले नाम सामने आए