UP Election 2022: यूपी के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव और वरुण गांधी पर कसा तंज, जानें क्या कहा?
Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव और वरुण गांधी पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि अंगूर ना मिलने पर अंगूर खट्टे दिखाई पड़ते हैं.
Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर जिले में आये प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव और वरुण गांधी पर बड़ा बयान देते हुए तीखा हमला बोला है. बीजेपी सांसद वरुण गांधी के बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा कि अंगूर ना मिलने पर अंगूर खट्टे दिखाई पड़ते हैं. उनको मंत्रिमंडल की चाहत थी, जो उन्हें नहीं मिला. उसी की वजह से इस तरह के बयान दे रहे हैं. बीजेपी के सरकार के साढ़े चार साल के विकास कार्यों पर विपक्ष के तंज पर कहा कि अपनी सरकार में कार्य नहीं करने वाले पूर्व की निकम्मी सरकार थी, जो विकास कार्य नहीं कर पाए और वर्तमान सरकार के कार्यों पर अंगो उठा रहे हैं. जबकि बीजेपी सरकार सबका साथ सबका विकास का नारा पूरा किया है. पूर्वांचल से लगाकर उत्तरांचल तक, विकास कार्य हुआ है.
मंत्री ने अखिलेश यादव द्वारा इत्र को 2022 में समाजवाद की खुशबू के बयान पर कहा कि मुंगेरीलाल सिर्फ सपने देखे सरकार बनाने की, यूपी में फिर बीजेपी की सरकार बनेगी, उन्होंने मायावती को भी मुंगेरीलाल का सपना देखने की नसीहत दे डाली. उन्होंने कहा कि मायावती कहीं लड़ाई में नहीं है और वह मुंगेरीलाल के सपने देख रही है. साल 2022 के चुनाव में मायावती कहीं लड़ाई में नहीं है सिर्फ बयानबाजी दे रही हैं. वहीं, उन्होंने कहा कि नेता चुनावी आहट पाते ही बरसाती मेढक की तरह टर्र टर्र करने आ गए हैं. कोरोना जैसी महामारी में कोई दिखाई तक नहीं दिया है. अखिलेश यादव द्वारा मेट्रो का उद्घाटन वाले बयान पर कहा कि यह केंद्र की योजना है. मेट्रो, अपनी सरकार में क्यों नहीं बनवा पाए, बीजेपी सरकार ने मेट्रो बनाकर शुरू कर दिया है. गंगा की स्वच्छता पर कहा की गंगा का पानी लेकर देखो, गंगा स्वच्छ हो गई है. विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है इस लिए इस तरह का बयान दे रहे हैं.
स्वामी प्रसाद मौर्य ने बांटे 1400 साइकिल
यूपी के फतेहपुर जिले में उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंर्तगत हिटलाभ वितरण कार्यक्रम के अंर्तगत श्रम सेवायोजन एवं समन्वय मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने श्रमिकों के पुत्र व पुत्रियों को 14 सौ साइकिल वितरण किया. वहीं, हजार श्रमिकों व परिवार के लोगों को अन्य योजनाओं के तहत लाभान्वित किया. शहर के ठाकुर युगराज सिंह महाविद्यालय शांति नगर में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार जो काम श्रमिकों के लिए किया वह काम पिछली सरकार में अखिलेश यादव ने नहीं किया. उन्होंने कहा कि अखिलेश की सरकार में श्रमिकों को लाइन में खड़े होने पड़ता था उसके बाद भी श्रमिकों को योजनाओं का लाभ नहीं मिला लेकिन जब से उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी और योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बने तब से श्रम विभाग में श्रमिकों का पंजीयन हुआ और उसका लाभ भी मिला आज श्रमिकों को श्रम विभाग में लाइन नही लगाना पड़ता.
मंत्री ने कहा कि पंजीकरण होने के बाद श्रमिकों को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा जो पिछली सरकार में नही हुआ. श्रम विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में श्रम मंत्री ने पंजीकृत श्रमिकों के 1400 बच्चे को साइकिल वितरण किया और 6 हजार श्रमिकों और उनके परिवार के लोगों को अन्य योजनाओं के तहत लाभान्वित किया. कार्यक्रम स्थल पर ई श्रम कार्ड बनाने को कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमें ठेले वाले, रिक्शा चालक, मोची, धोबी, घोसी, आइसक्रीम बेचने वाले, परिवहन चालक, कंडक्टर, ड्राइविंग प्रशिक्षण, मोटर वाहन मकैनिक, ब्यूटीशियन, लोहार आदि असंगठित क्षेत्र में कार्यरत समस्त श्रमिकों का पंजीकरण किए गया. ई श्रम में पंजीकरण कराने के बाद लाभार्थी को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत 2 लाख तक दुर्घटना बीमा कवर तथा मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत भविष्य में आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के उपरांत 5 लाख का वार्षिक चिकित्सा सुविधा का लाभ मिलेगा. कार्यक्रम में श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यर्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस मौके पर कारागार राज्यमंत्री जय कुमार जैकी,सदर विधायक विक्रम सिंह, बिंदकी विधायक करन सिंह पटेल,खागा विधायक कृष्णा पासवान,बीजेपी जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा, सीडीओ सत्य प्रकाश मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें :-
UP Election 2022: कल से अमित शाह का वाराणसी दौरा, 403 विधानसभा प्रभारियों से लेंगे फीडबैक