लखनऊ, शैलेश अरोड़ा। राम जन्मभूमि पर आने वाले फैसले पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। फिर चाहे वो इस मुकदमे से जुड़े लोग हों या सरकार। इस मामले को लेकर एबीपी गंगा संवाददाता शैलेश अरोड़ा ने पदम् विभूषण जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य और सरकार के प्रवक्ता मंत्री अनिल राजभर से खास बात की।
पदम् विभूषण जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य ने कहा कि फैसला जो भी नहीं होगा। बल्कि हम लोगों के ही पक्ष में आएगा। फैसला हमारे अनुकूल ही होगा। जगद्गुरु ने कहा कि फैसले के बाद माहौल भी अच्छा रहेगा और सब मंगलमय होगा। इसके अलावा स्वामी रामभद्राचार्य ने एक कार्यक्रम में कहा कि सभी कान खोलकर राम का अर्थ सुन लें। राम का अर्थ हैं 'र' से राष्ट्र और 'म' से मंगल। जिससे राष्ट्र का मंगल होता उसे राम कहते हैं।
शांति भंग करनेवालों पर होगी सख्त कार्रवाई
वहीं सरकार के प्रवक्ता और मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि यह समय बहुत महत्वपूर्ण है। सरकार के स्तर पर सभी प्रयास हो रहे जिससे शांति भंग न हो। इसे लेकर समन्वय बैठक हो रही। हर जाति, धर्म, मजहब के लोगों को साथ बैठाकर वार्ता कर रहे हैं। सभी को सैकड़ों बरस से जिस फैसले का इंतज़ार है वो घडी अब करीब आ चुकी। लगता है देश पूरी तरह तैयार है। हालांकि इस समय अतिरिक्त सजगता बरतने की जरुरत है जिसके लिए सरकार तैयार है और काम कर रही है। अगर किसी ने शांति भंग करने की कोशिश की तो कठोर कार्रवाई होगी। शांति के नाम समझौता नहीं होगा।