लखनऊ, एबीपी गंगा। तुलसी पीठ के संस्थापक स्वामी रामभद्राचार्य ने उनकी सेहत को लेकर आ रही भ्रामक ख़बरों का खंडन किया है. स्वामी ने बयान जारी कर कहा है कि वो बिल्कुल स्वस्थ हैं और आईसीयू में भर्ती नहीं है. बता दें कि तुलसी पीठ के संस्थापक स्वामी रामभद्राचार्य हाल ही में कोरोना संक्रमित पाए गए थे. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए पीजीआई में शिफ्ट किया गया.


पीजीआई में भर्ती के दौरान मीडिया में ऐसी जानकारी सामने आई कि स्वामी जी की तबीयत बिगड़ रही है और ऑक्सीजन सपोर्ट हैं. ख़बरों में स्वामी के आईसीयू में भर्ती होने का दावा किया गया. हालांकि, अब स्वामी रामभद्राचार्य ने खुद इन ख़बरों का खंडन जारी किया है.


एसजीपीजीआई की ओर से जारी वीडियो में स्वामी रामभद्राचार्य ऑक्सीजन सपोर्ट और आईसीयू की जानकारी को भ्रामक बता रहे हैं. वे कह रहे हैं कि कोरोना संक्रमण के चलते वे पीजीआई में भर्ती तो हैं लेकिन आईसीयू में नहीं हैं. उन्होंने कहा कि यहां एसजीपीजीआई में उनकी सेहत का पूरा ख्याल रखा जा रहा है.


वहीं, एसजीपीजीआई के निदेशक प्रो. आरके धीमान ने बताया कि वे पिछले 5 दिनों से बिना ऑक्सीजन सपोर्ट के हैं. उनकी शुगर भी कंट्रोल में है. साथ ही बाकी जांच में भी नॉर्मल लिमिट आई है. बता दें कि आज फिर से स्वामी रामभद्राचार्य का कोविड-19 टेस्ट किया जाएगा.


ये भी पढ़ेंः


गाजियाबाद: सीएए-विरोधी प्रदर्शनों के दौरान हिंसा करने वाले पीएफआई सदस्य जयपुर से गिरफ्तार

बीजेपी सांसद राजेंद्र अग्रवाल का वीडियो वायरल, किसानों से कहा जो सही लगे कर लेना